अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब अपने दुकान से बेचना और पिलाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा


अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब अपने दुकान पर रखकर पिलाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब बिक्री करने एवं अपनी चखना दुकान पर बिठाकर शराब पिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध देशी महुआ व अंग्रेजी शराब 19.300 लीटर कीमती 3940 /- रू. को पुलिस ने किया जप्त

नाम आरोपी

(1) ललित कश्यप पिता स्व. संपत कश्यप उम्र 28 वर्ष जाति भतरा निवासी करीतगांव

जडीगुडा पारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ.ग.)

हिंदुस्तान समाचार जगदलपर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 29/07/2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम करीतगांव जडीगुडा पारा में चखना का दुकान लगाता है जो अपने घर मे अवैध हाथ भटटी का बना महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब बिक्री करने एवं अपने चखना दुकान पर पिलाने हेतु छिपा कर रखा है कि सुचना पर ग्राम करीतगांव जड़ीगुडा पारा पहुंचकर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़े जिसे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ललित कश्यप पिता स्व. संपत कश्यप उम्र 28 वर्ष जाति भतरा निवासी करीतगांव जडीगुडा पारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से (1) 01 पीला रंग के जर्किन में 05 लीटर हाथ भटटी का बना देशी महुआ शराब (2 ) 01 लाल रंग के जर्किन में 2.500 लीटर हाथ भटटी का बना देशी महुआ शराब (3) 04 नग Budweiser बीयर (4) दो नग BRO CODE बीयर ( 5 ) 12 नग KINGFISHER स्ट्रोंग बीयर (6) 01 नग STERREN 8 स्ट्रोंग बीयर कुल अवैध देशी महुआ व अंग्रेजी शराब 19.300 लीटर किमती 3940 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 129/2023 धारा 34 (2) 36 (A) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे), सउनि रैनुराम मौर्य, सउनि सुदर्शन दुबे, प्र. आर 223 बंधु राम बघेल, आर. 494 चौतन बघेल, स.आर. 5140 विरेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की