बटालियन सी०आर०पी०एफ० ने मनाया 85 वॉ सी०आर०पी०एफ० स्थापना दिवस

बटालियन सी०आर०पी०एफ० ने मनाया 85 वॉ सी०आर०पी०एफ० स्थापना दिवस 
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85 वाँ स्थापना दिवस 80 वी वाहिनी के कैम्प परिसर में दिनाँक 27/07/2023 को श्री हरजिन्दर सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेंज जगदलपुर के मार्गदर्शन में श्री जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, 80 वी वाहिनी एवं अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व कार्मिकों द्वारा 85 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक  हरजिन्दर सिंह ने दिनांक 27/07/2023 को 85 वाँ स्थापना दिवस में शहीदों को श्रधांजली अर्पित किये तथा बल के शहीदों को याद करते हुये शहीदो के सम्मान में सलामी दिये तथा जवानों को सम्बोधित करते हुये बल के इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में सैनिक सम्मेलन के माध्यम से बताया गया और साथ ही जवानो को मिठाई वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसी कडी में संध्या में खेल-कूद एवं रात्री में जवानो के साथ बड़े खाने का आयोजन भी किया गया ।
इस स्थापना दिवस समारोह में 80 वीं वाहिनी के श्री विक्रम सिंह, श्री दिनेश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी श्री मकसूद आलम, उप०कमा०, श्री हेमराज बयास, श्री प्रदीप कुमार सहायक कमाण्डेन्ट, डॉ० पी० वेंकट विकास चिकित्सा अधिकरी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने उत्साह वर्द्धक हिस्सा लिया ।

SD/-27/07/23 कृते कमाण्डेंट-80 बटालियन

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की