गांधीनगर वार्ड में हुई सोने के जेवरात व नगदी रकम सहित 1,50,000 की चोरी करने वाले आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

 गांधीनगर वार्ड में हुई सोने के जेवरात व नगदी रकम सहित 1,50,000 की चोरी करने वाले आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
सोने के जेवरात सहित नगदी रकम 2,000/- रूपये आरोपियों से बरामद। > प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान की जाकर आरोपियों को पकड़ा गया। चोरी के अतिरिक्त आरोपियों का दो नग एंड्रायड मोबाईल जप्त

नाम आरोपीगण - (1) दशरथ सिंह राजपूत उर्फ विनू पिता शरद सिंह राजपूत जाति क्षत्रिय, उम्र 19 वर्ष, निवासी गंगानगर वार्ड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर छ0ग0 स्थाई पता- कोण्डागांव जामकोट पारा थाना+जिला कोण्डागांव छ0ग0 (2) परित सोना पिता सुमनलाल सोना, जाति-माहरा, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ेमारेंगा, ठोठापारा थाना परपा जिला बस्तर छ0ग0
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 16.07.2023 को प्रकरण की प्रार्थिया अपने मकान में शाम को ताला लगाकर राजसरगीपाल गई हुई थी कि दिनांक 17.07.2023 को पड़ोस में रहने वाली महिला ने प्रार्थिया को फोन करके उसके मकान का ताला टूटने की बात बताने पर प्रार्थिया पर आकर देखने पर मकान का ताला टूटा हुआ था तथ घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा तथा आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था जिसमें रखा सोने का मंगलसूत्र बिना गुथा हुआ 02 बिल्ला, 03 नग गेहूं दाना, 01 जोड़ी सोने का लटकन, 01 जोड़ी सोने का झुमका, 01 नग सोनी की अंगूठी, नाक में पहनने की सोने की फुल्ली व नगदी रकम 8,000/- रूपये तथा पर्स में रखा एसबीआई व बड़ौदा बैंक का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 156/2023 धारा 457,380,34 भादवि0 पंजीबद्ध किया जाकर दौरान विवेचना के संदिग्ध आरोपियों का घटना के पूर्व घटना स्थल के जासपास होना पाया गया था जिस आधार पर थाना लाकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपियों द्वारा जुर्म कबूल करना बताये। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भेजकर को प्रकरण के आरोपियों से प्रकरण में चोरी गये सोने के जेवरात गवाहों के व नगदी रकम 2.000/- रूपये कर तथा आरोपियों के पास से दो नग एंड्रायड मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर उक्त अपराध पारा में दोनों आरोपियों को विधिवत् दिनांक 21/07/2023 के क्रमशः 12:10 व 12:20 बजे गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है। जप्त संपत्ति :-

 सोने का मंगलसूत्र बिना गुथा हुआ 02 बिल्ला, व 06 नग सोने का गेहू वाना

 02 नग सोने का कान का लटकन

 सोने की नाक में पहने वाली फुल्ली 03 नगः

 एक जोड़ी कान की सोने का झुमका, व 01 नग सोने की अंगूठी उक्त सोने के जेवरात की जुमला कीमत लगभग 1,42,000/-रूपये व दोनों आरोपियों से 1000-1000/-रूपये नगदी बरामद हुआ।

घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड जिसकी लम्बाई 17 इंच आरोपियों के पास से उनका दो नग वीवों कंपनी का एंड्रायड मोबाईल

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-

निरीक्षक दिलबाग सिंह

सहायक उप निरी0 प्रमोद ठाकुर, होरीलाल नाविकः प्र०आर० - पवन श्रीवास्तव, लवण पानी
आर० भूपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक, पीयूष सोनवानी सायबर सेल आरक्षक (सीसीटीवी)- सोनू, हिमांशू सहायक आरक्षक प्रदीप पीटर




Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की