अधिकारी कर्मचारी संघ ने दी पोद्दार को विदाई



अधिकारी कर्मचारी संघ ने दी पोद्दार को विदाई
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। छग पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ जिला बस्तर के द्वारा सेवानिवृत्त व्याख्याता श्रीमती बिज्जेश्वरी पोद्दार का सम्मान एवं बिदाई दी गई।
स्थानीय बी आर सी भवन में एक भव्य समारोह आयोजित कर सम्मान एवम्  विदाई दी गई । श्रीमती बिज्जेश्वरी पोद्दार के अलावा समारोह में महेश कुमार पोद्दार, बीआरसी जगदलपुर गरुड़ मिश्रा,  बीआरसी तोकापाल अजय शर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, तुलादास मानिकपुरी, शिव चंदेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने श्रीमती पोद्दार के साथ सेवाकाल के अनेंक संस्मरण सुनाए। संघ के अध्यक्ष तुलादास मानिकपुरी ने कहा कि श्रीमती पोद्दार अपने कार्यों को बड़े ही लगन ,निष्ठा,रुचि एवम् समर्पण के साथ किया करते थे वे शिक्षा के अतिरिक्त खेलकूद,सांस्कृतिक,स्काउट जैसे सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लिया करती थी तथा उनके अगवाई में बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में अपना परचम लहराया है।वे हमे आने वाले समय में भी मार्गदर्शन देते रहेंगे क्योंकि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बिज्जेश्वरी पोद्दार ने कहा . कि मैं अपने से कम उम्र के साथियों के साथ कार्य करती थी जिससे उनके कार्यों से मुझे भी ऊर्जा मिलती थी जिसके कारण मैं हर गतिविधियों के सक्रियता से भाग लेती थी,आज हम जिस स्थिति में हैं वह संघ की वजह से है मैने संघ के लिए भी मन लगा कर कार्य की हूं और मैं चाहती हूं की आगे भी उसी प्रकार से संघ में सक्रिय रहूंगी क्योंकि अभी भी हमारे साथियों के बहुत से मांग बाकी है।हम सभी मिलकर प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन का लाभ मिले इसके लिए प्रयास करेंगे।आगे आप सभी से मेल मुलाकात करती ही रहूंगी। रामेश्वर चंद्रा ने स्वरचित रचना का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन लीलेश देवांगन तथा आभार प्रदर्शन मनीष अहिर ने किया।
सभा में नीलमणि साहू, ताहिर शेख, अमित पाल, श्रीमती उमा चोरिया, श्रीमती भूमिका निषाद, श्रीमती कमला शर्मा, श्रीमती पुष्पा मानिकपुरी,  रिठा साहू , माया यादव, जुलेखा साहा उग्रसेन यादव, देवराज पटेल  डीएन साहू , देवेंद्र सोनी, रविन्द्र सुरोजिया,ओमप्रकाश पटेल, गोपाल बिशाई,यशवंत सोनवानी, शैलेंद्र साहू, मुकेश कुमार अहीर, जगदीश यादव सलीम साहा,पारस यदु सहित पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की