रात्री घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ।

 रात्री घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ।
 दो आरोपियो से तीन नग मोबाईल, एक आइफोन, एक सैमसंग, एक नग विवो का मोबाईल किमती लगभग 25,000 रू. को आरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया।

गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम

(1) निखिल पाल उर्फ लप्पा पिता स्व. इन्द्रजीत पाल उम्र 20 वर्ष निवासी जवाहर नगर वार्ड

मदन शर्मा गली जगदलपुर, जिला वस्तर शिव देवांगन पिता राजकुमार देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी मेटगुड़ा सुन्दर नगर शर्मा (2)

गली जवाहर

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल, के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं, इसी तारतम्य में दिनांक 23.04.2023 को थाना बोधघाट में पंजीबद्ध अपराध धारा 457,380.411 भा.द.वि. के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी दिलबाग सिंह एवं थाना बोधघाट के स्टाफ की टीम गठन कर आरोपी की पता साजी हेतु लगाया गया, पता साजी के दौरान संदेही आरोपियो (1) निखिल पाल उर्फ लप्पा पिता स्व. इन्द्रजीत पाल उम्र 20 वर्ष निवासी जवाहर नगर वार्ड मदन शर्मा गली जगदलपुर, जिला बस्तर (2) शिव देवांगन पिता राजकुमार देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी मेटगुड़ा सुन्दर नगर शर्मा गली जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर से पूछताछ किया गया, जो चोरी की घटना को करना स्वीकार किये उक्त दोनों आरोपियों से तीन नग मोबाईल किमती 25,000 रू. लगभग को जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी 1. निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट,

2. उनि होरी लाल नाविक

3. प्रधान आरक्षक :- लवन पानीग्राही । 4. आरक्षक प्रकाश नायक।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की