जुआ सट्टा खिला रहे 4 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारजुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियों में मची खलबली

जुआ सट्टा खिला रहे 4 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियों में मची खलबली
जगदलपुर शहर के है चारों सट्टा खाईवाल

 दो सटोरिये संजयगांधी वार्ड से व आड़ावाल नयापारा से 01 तथा मेटगुड़ा जवाहर नगर वार्ड मे 01 सट्टा खिलाने वाले कुल 04 सटोरियों को मौके पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

चारों सटोरियों से सट्टा पर्ची व नगदी रकम क्रमश: 15,000/- रूपये, 24,800/- रूपयें 50,000/- रूपये, तथा 4.720/- रूपये जुमला नगदी रकम 94,520 /- रूपये जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनयम के तहत की गई कार्यवाही

 चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

नाम आरोपी - (1) युवराज दास पिता भगवान दास, उम्र 45 वर्ष, निवासी संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 जगदलपुर जिला बस्तर छ०ग० (2) बच्चू सेना पिता स्व० रसिक लाल सेना उम्र 52 वर्ष, जाति घासी साकिन संजय गांधी वार्ड झोपड़ीपारा जगदलपुर जिला

बस्तर छ०ग० (3) प्रशांत कुमार दास पिता उमाशंकर दास उम्र 40 वर्ष, निवासी आड़ावाल नयापारा जगदलपुर

(4) भरतकृष्ण पिता लालकृष्ण भंडारी उम्र 32 वर्ष, जाति-मुण्डा पंजाबी निवासी मेटगुड़ा जवाहरनगर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छ०ग०

हिंदुस्तान समाचार उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के • विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 27.07.2023 को चार सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत आज दिनांक 28. 07:2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सटोरियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए बोधघाट पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवराज दास को संजय गांधी वार्ड साई गैरेज के पास आरोपी बच्चू सेना को संजय गांधी वार्ड झोपड़ी पारा के पास, आरोपी प्रशांत कुमार दास को आड़ावाल नयापारा के पास से तथा आरोपी भरत कृष्ण को मेटगुड़ा जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर में सट्टा पर्ची लिखकर रूपये पैसे के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खिलाते पकड़ा गया जिन्हों गवाहों के समक्ष युवराज दास से 15,000/-रूपये, सट्टा पर्ची, मोबाईल 02 नग, बच्चू सेना से 24,800/- रूपये, सट्टा पर्ची 03 नग मोबाईल एक नग प्रशांत कुमार दास से 50,000/- रूपये, सट्टा पर्ची 6 नग, 01 मोबाईल तथा भरत कृष्ण से सट्टा पची सहित नगदी रकम 4.720/- रूपये नगदी रकम गवाहों के समक्ष जप्त कर गिरफ्तार कर उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 6(क), 7 (1) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनयम के तहत कायम कर न्यायिक रिमाण्ड उपरोक्त चारों

आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।

जप्त संपत्ति-

चारों आरोपियों से सट्टा पर्ची, नगदी रकम 15,000/-रूपये+24,800 /- रूपये + 50,000/- रूपये + 4,720/- रूपये, जुमला नगदी रकम

94,520 /- रूपये व तीन नग मोबाईल

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-

निरीक्षक दिलबाग सिंह

उप निरी0 गुनेश्वरी नरेटी, अमित सिदार

सहायक उप निरी0- राजकुमार सिंह, सतीश यादव

प्र०आर०- लवण पानीग्राही, राजेश सिंह, चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव

आर०- भूपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक, युवराज

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की