अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे आरोपी के कब्जे से 162 लीटर 720 ml अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 68840 रू





अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

 आरोपी के कब्जे से 162 लीटर 720 ml अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 68840  रू.
 एक बोलेरो पिकअप वाहन MP  G0356

02 नग मोबाईल जप्त किया गया

नाम आरोपी

(1) गणेश मंडल पिता अनिल मंडल उम्र 32 साल जाति नमोशुद्र (बंगाली) साकिन दन्तेवाड़ा कुम्हाररास वार्ड नंबर 04 थाना कोतवाली दन्तेवाड़ा जिला दन्तेवाडा (छ.ग.)

(2) हरेन्द्र कुमार कडतामी पिता कोसा कडतामी उम्र 22 साल जाति गॉड साकिन भुसारास

करियार पारा थाना नकुलनार जिला दन्तेवाडा (छ.ग.)

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब के परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (मापसे) के नेतृत्व में दिनांक 14/07/2023 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि दो व्यक्ति अपने अभिपत्य के एक सफेद रंग का बोलेरो पिकअप वाहन MP 11 G0356 में अवैध अंग्रेजी शराब रख कर बिक्री करने के उददेश्य से उडीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे है कि सूचना पर ग्राम धनपुजी रेल्वे क्रासिंग के पास देवडा मंदिर रोड पर नाकाबंदी कर उक्त वाहन सवार संदेहियों को पकड़े नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1) गणेश मंडल पिता अनिल मंडल उम्र 32 साल जाति नमोशुद्र (बंगाली) साकिन दन्तेवाडा कुम्हाररास वार्ड नंबर 04 थाना कोतवाली दन्तेवाडा जिला दन्तेवाडा (छ.ग.) (2) हरेन्द्र कुमार कडतामी पिता कोसा कडतानी उम्र 22 साल जाति गोड साकिन भुसारास करियार पारा थाना नकुलनार जिला दन्तेवाडा (छ.ग.) रहने वाले बताये जिसके संयुक्त कब्जे के बोलेरो पिकअप वाहन MP II G0356 के पीछे डाला में (1) एक मुरे रंग के कार्टून मे HUNTER PLATINA STRONG PREMIUM BEER सिलबंद 12 नग बोतल अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक में क्रमश: 650ml किमती 150/- रूपये कुल 07 लीटर 800 ml किमती 1800/- रूपये. (2) 10 नग भुरे रंग के कार्टून में KINGFISHER STRONG केन बीयर सिलबंद 240 नग अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 500 ml प्रति केन किमती 120/- रूपये कुल 120 लीटर किमती 28,800 /- रुपये, (3) एक भूरे रंग के कार्टून में MCDOWELLS NO 01 WHISKY सिलबंद 24 नग अध्दी (हाफ) अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 375 ml किंमती 370 /- रूपये कुल 09 लीटर किमती 8880/-रुपये. (4) 03 नग भुरे रंग के कार्टून में MCDOWELLS NO 01 WHISKY सिलबंद 144 नग क्वाटर (पौवा) अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 ml किमती 190 रूपये कुल 25 लीटर 920 ml किमती 27360/-रूपये, जुमला 162 लीटर 720 ml अवैध अंग्रेजी शराब किमती 66840 /- रूपये को बरामद कर जप्त किया गया उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 115/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा ( भापुसे), सउनि हरवान सिंह, प्र.आर. 1100 सुखनाथ कश्यप, प्र.आर 528 कोमेश्वर बघेल, आर.494 चैतन बघेल, आर. 215 चन्द्रेश कुमार, सहा आर. 5140

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की