तीन साल से फरार एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार।

तीन साल से फरार एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार। 
 आरोपी छुपकर रह रहा था जिला मल्कानगिरी उड़ीसा में । • वर्ष 2020 के अपराध में धारा 173 (8) जा.फौ. के फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता
 
 नाम आरोपी:- मिथून साना पिता रंजीत साना जाति नमोशुद्र उम्र 29 वर्ष निवासी एम. व्ही. 104 पोस्ट तारलाकोंटा थाना ओरकेल तहसील चित्रकोंडा जिला मल्कानगिरी उड़ीसा ।
 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक  बस्तर  जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिये गये निर्देशों के परिपालन में थाना बस्तर द्वारा नशे के विरूद्ध किये जा रहे कार्यवाहियों के साथ-साथ पूर्व में दर्ज एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों की भी पता तलाश एवं गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किया जा रहा है जो कि थाना बस्तर के अपराध क्रमांक 16 / 2020 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही दिनांक 07.02.2020 को मुखबीर से सूचना के आधार पर आरोपी राकेश सरकार तथा संजय कुमार साना के संयुक्त कब्जे के एक गोल्डन रंग का होंडा सीटी कार कमांक सीजी 07-7507 के डिक्की में दो प्लास्टिक बोरियों में क्रमश: 14-14 किग्रा0 जुमला वजनी 28 किग्रा० कुल किमती 1,40,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्तकर आरोपी राकेश सरकार एवं संजय कुमार साना को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया तथा धारा 173 (8) जा.फौ. के तहत चालान पेश किया गया था। मामले के वाहन मालिक सहयोगी फरार आरोपी मिथून साना का लगातार घटना दिनांक से पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर के माध्यम से मामले के फरार आरोपी के संबंध में जानकारी मिलने पर फरार आरोपी मिथून साना के संबंध में  पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवेदिता पॉल को अवगत कराकर उनसे दिशा निर्देशन लेकर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन पर पुलिस थाना बस्तर से टीम बनाकर जिला मल्कानगिरी उड़ीसा रवाना किया गया जो फरार आरोपी मिथून साना को जिला मल्कानगिरी उड़ीसा से हिरासत में लेकर थाना लाया गया और आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ कर आरोपी द्वारा घटना दिनांक समय को घटना में प्रयुक्त होंडा सीटी कार क्रमांक सीजी 07-7507 अपने वाहन को आरोपी राकेश सरकार एवं संजय कुमार साना को अवैध कार्य के लिए जानकारी में देना स्वीकार करने तथा मामले में सहयोगी आरोपी का संलिप्ता पाये जाने से प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 29 एन.डी.पी.एक्ट जोड़कर दिनांक 16.07.2023 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना बस्तर के निरीक्षक लीलाधर राठौर, सहा. उप निरीक्षक मनोज कुमार साहू, प्रधान आरक्षक 771 सुनील मनहर, आरक्षक 378 यशवंत कुमार ध्रुव का विशेष योगदान रहा। थाना बस्तर पुलिस द्वारा अवैध नशा के तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की