एक लाख से अधिक का गांजा के साथ एक गिरफ्तार


एक लाख से अधिक का गांजा के साथ एक गिरफ्तार

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने के लिये रखे गांजा को किया गया जप्त

 आरोपी को गीदम रोड में ग्राहक का इंतजार करते हुए किया गया गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया

गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम

1. प्रमतेश बैनर्जी पिता स्व० नित्यानंद बैनर्जी उम्र 42 वर्ष निवासी धरमपुरा नं. 01 जगदलपुर

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 28.07.2023 को चार सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत दिनांक 29.07.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही किया गया दिनांक 29.07.2023 को मुखबीर सूचना के आधार उक्त आरोपी प्रमतेश बैनर्जी पिता स्व. नित्यानंद बैनर्जी को गीदम रोड वन विद्यालय के सामने अवैध रूप से मादक पदार्थ गाजा विक्रय करने के लिये ग्राहक का इंतजार करते हुए दबिश देकर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 10.200 कि.ग्रा. किमती 1,02,000/- रू. विवो कंपनी का एक नग मोबाईल जिसका नंबर 9981469226 लगा हुआ किमती 10,000/- रू. को जप्त करते हुए मौके में विधिवत आरोपी प्रमतेश बैनर्जी को गिरफ्तार किया गया। थाना बोधघाट में धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमाण्ड में उक्त आरोपी को न्यायालय भेजा गया।

जप्त संपत्ति आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 10.200 कि.ग्रा. किमती 1,02,000/- रू. तथा विवो कंपनी का - एक नग मोबाईल जिसका नंबर 9881469226 लगा हुआ किमती 10,000/- रू जुमला किमती 1,12,000/- रूपये को जप्त किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी

1. निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट 2. उनि होरीलाल नाविक, उनि अमित सिदार, प्रमोद ठाकुर

3. प्रधान आरक्षक : पवन श्रीवास्तव लवन पानीग्राही 4. आरक्षक :- भूपेन्द्र नेताम, युवराज, रवि सरदार

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की