ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ।
ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ।
चारो आरोपियो से चार नग मोबाईल किमती लगभग 60,000/- रू. व नगदी रकम 51,000/- रू. तथा सट्टा पट्टी का स्क्रीन शॉर्ट जुमला किमती 1,11,000/- रू. को जप्त किया गया।
गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम
(1) हेमलाल कश्यप पिता स्व. हरीराम कश्यप उम्र 40 वर्ष नि बैला बाजार दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 जगदलपुर
(2) राहूल नत्थानी पिता टेकचंद नत्थानी उम्र 27 वर्ष सा. दीनानाथ बेकरी के पास बैला बाजार दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 जगदलपुर। (3) राकेश ठाकुर उर्फ रिंकु पिता दुर्गा शंकर ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 दिनानाथ बेकरी
के पास जगदलपुर।
(4) राहुल चंदेल पिता श्री धनसिंह चंदेल उम्र 27 वर्ष निवासी दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 जगदलपुर।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरू लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं. इसी तारतम्य में दिनांक 27.07.2023 को थाना बोधघाट में ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी दिलबाग सिंह एवं थाना बोधघाट के स्टाफ की टीम गठन कर सटोरियो के विरुद्ध कार्यवाही में आरोपियो (1) हेमलाल कश्यप पिता स्व हरीराम कश्यप उम्र 40 वर्ष नि. बैला बाजार दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 जगदलपुर से एक नग रेड- मी कंपनी का मोबाईल जिसमे जियो सीम नंबर 6267937800 तथा नगदी रकम 15,000 /- रु. (2) राहूल नत्थानी पिता टेकचंद नत्थानी उम्र 27 वर्ष सा. दीनानाथ बेकरी के पास बैला बाजार दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 जगदलपुर के कब्जे से एक नग वन प्लस मोबाईल जिसमें जियो नंबर 8839571030 व एयरटेल नंबर 8962649204 लगा हुआ एवं नगदी रकम 10,000 रूपये (3) राकेश ठाकुर उर्फ रिंकू पिता दुर्गा शंकर ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 दिनानाथ बेकरी के पास जगदलपुर के कब्जे से रियल मी कंपनी का मोबाईल जिसमें नंबर 9303755171 लगा हुआ है तथा नगदी रकम 6.000/- रू. तथा (4) राहुल चंदेल पिता श्री धनसिंह चंदेल उम्र 27 वर्ष निवासी दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 जगदलपुर के कब्जे से वीवो कंपनी का मोबाईल जिसमें नंबर 6265018150 एवं आईडिया नंबर 7772918150 लगा हुआ है. एवं नगदी रकम 20,000/- जुमला किमती 1,11,000/- रूपये को जप्त उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी 1. निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट
2. उनि अमित सिदार, गुनेश्वरी नरेटी 3. सउनि राजकुमार सिंह ।
4. प्रधान आरक्षक - चोवादास गेंदले, लवन पानीग्राही. नितेश मेश्राम। 5. आरक्षक -- भुपेन्द्र नेताम, युवराज, रवि सरदार, यशवंत सिदार
Comments
Post a Comment