सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियो में मची खलबली जगदलपुर शहर के चारों सट्टा खाईवाल
सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियो में मची खलबली जगदलपुर शहर के चारों सट्टा खाईवाल
दो सटोरिये राजीव गांधी वार्ड से व दो सटोरिये आड़ावाल कुल 04 सटोरियो को मौके पर पुलिस > चारों सटोरियो से सट्टा पर्ची व नगदी रकम क्रमशः 11,000/- रूपये, 12,200/- रूपये..
ने किया गिरफ्तार
12,000/- रूपये, 14,500/- रूपये जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआं (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया
गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम (1) मनोज कुमार ध्रुव पिता छेडूराम व उम्र 25 वर्ष जाति गॉड़ निवासी आड़ावाल राजीव पारा जगदलपुर
(2) नागेश पटनायक उर्फ नेगी पिता गुप्तेश्वर पटनायक उम्र 37 वर्ष जाति तेलगू नयापारा जगदलपुर
(3) शैलेष शेन्डे पिता स्व. अन्तुराम उम्र 45 वर्ष जाति लोहार निवासी नयापारा आड़ावाल जगदलपुर
(4) गौरव तिवारी पिता स्व. बसंत तिवारी उम्र 36 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी राजीव गांधी वार्ड क्र. 22 आकाश
नगर जगदलपुर
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 28.07.2023 को चार सटोरियो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत आज दिनांक 29.07.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से. ) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सटोरियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए बोधघाट पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनोज कुमार ध्रुव पिता राम उम्र 25 वर्ष जाति गाँड निवासी आडवाल के पास नागेश पटनायक उर्फ नेगी पिता गुप्तेश्वर पटनायक उम्र 37 वर्ष जाति तेलगू नयापारा जगदलपुर के पास शैलेष शेन्डे पिता एव अन्तराम उम्र 45 वर्ष जाति लोहार निवासी नयापारा आडावाल जगदलपुर के पास गौरव तिवारी पिता स्व. वसंत तिवारी उम्र 36 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी राजीव गांधी वार्ड के 22 आकाश नगर जगदलपुर में सट्टा पर्ची लिखकर रुपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खिलाते पकड़ा गया, जिनसे गवाहो के सम्दा मनोज कुमार ध्रुव से 11,000/- रूपये सट्टा पर्ची 15 नग एक नग मोबाईल नागेश पटनायक से नगदी रकम 12.200/- रू. 12 नग सट्टा पर्ची, शैलेष शेन्ड से सट्टा पर्ची 17 नग नगदी रकम 12,000/- रूपये, गौरव तिवारी से सट्टा पट्टी 10 नग नगदी रकम 14,500/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए गिरफ्तार कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बोधघाट में धारा 8(क). 7(1) छतीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कायम कर न्यायिक रिमाण्ड उपरोक्त चारो आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।
जप्त संपत्ति चारो आरोपियों से सट्टा पर्ची, नगदी रकम 11.000 रूपये 12,200 रुपये + 12000 रुपये 14,500 रुपये जुमला नगदी रकम 49.200/- रूपये व एक नग मोबाईल
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी 1. निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट
2. उनि अमित सिदार
3. सउनि राजकुमार सिंह 4. प्रधान आरक्षक पवन श्रीवास्तव, चोवादास गेंदले, नितेश मेश्राम 5. आरक्षक भूपेन्द्र नेताम युवराज, रवि सरदार
Comments
Post a Comment