Posts

Showing posts from July, 2023

मोबाईल फोन से आन लाईन सट्टा खेलाने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

Image
      मोबाईल फोन से आन लाईन सट्टा खेलाने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही   आरोपी पर छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क),7(1) के तहत् कार्यवाही  आरोपी के कब्जे से 5,000/- रूपये नगद बरामद एक नग मोबाईल एवं नगदी रकम जप्त   मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का नाम आरोपी- घनश्याम नाग पिता स्व0 रामाधर नाग उम्र 34 साल नि0 लालबाग आमागुडा थाना कोतवाली जगदलपुर, बस्तर (छ0ग0)।         हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जगदलपुर शहर में ऑनलाइन  जुआ खेलाने वाले सटोरिया पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति के द्वारा शहर में अवैध रूप से मोबाईल पर वाट्सअप चैट से ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलाने की सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक...

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्चा एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बिलोरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

Image
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्चा एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बिलोरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर  मानसिंह भारद्वाज एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती देवांगन जी के द्वारा आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्चा एवं  प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बिलोरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उक्त अधिकारी प्रतिदिन  शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता एवं शाला की गुणवत्ता का गहन निरीक्षण कर रहे हैं। जिसमें अध्यापक दैनंदिनी, मध्याह्न भोजन की  गुणवत्ता, शाला की साफ-सफाई एवं बच्चों के शैक्षणिक स्तर का निरीक्षण किया जा रहा है। आज प्राथमिक शाला बिलोरी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मानसिंह भारद्वाज ने प्रा. शा. बिलौरी के कक्षा पांचवी के बच्चों को अंग्रेजी विषय का अध्यापन भी कराया। जिले एवं विकास खंड के अधिकारी प्रतिदिन विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर शाला की गुणवत्ता को सुधारने का कार्य कर रहे हैं।

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते चढ़ा पुलिस के हत्थे  आरोपी के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब 14.150 लीटर कीमती 7960/- रू. एक काला रंग का Hyundai 20 कार क्रमांक CG17KW9649 एक नग SAMSUNG 523 अल्ट्रा एन्ड्राइड मोबाईल नगदी रकम 2700 रूपये पुलिस ने किया  जप्त क्षितीज कुमार खत्री पिता हिरालाल खत्री उम्र 22 वर्ष जाति मारवाड़ी निवासी गायत्री नगर कालोनी चित्रकोट रोड दलपत सागर वार्ड थाना कोतवाली जगलदलपुर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उमनि एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (मापसे) के नेतृत्व में दिनांक 30/07/2023 को पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे कि जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति काला रंग के वाहन क्रमांक CG17KW9649 मे उडीसा राज्य से अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री हेतु जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर थाना नगरनार के ...

जगदलपुर के विकास में पूज्य सिंधी पंचायत की भूमिका अग्रणी: रेखचंद जैन

Image
जगदलपुर के विकास में पूज्य सिंधी पंचायत की भूमिका अग्रणी: रेखचंद जैन छत्तीसगढ़ सिन्धी अकादमी व पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में संत कंवररामजी के जीवन पर आधारित नाटक मंचन हुआ. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर-  शनिवार को शहर के रोटरी हॉल में सिंधी नाटक गया।  आयोजन के अतिथियों द्वारा सन्त कंवरराम जी के प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया , समाज के बच्चे वंशिका दुल्हानी, रुचि दुल्हानी ने सिन्धी गीत पर बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी।  छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी एवं पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में संत कंवररामजी के जीवन पर आधारित सिन्धी नाटक सिंधुड़ीय जो सरताज कवँर का मंचन किया गया। इस अवसर पर मौजूद संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि सिंधी पंचायत का योगदान देश- प्रदेश के आर्थिक व सामाजिक विकास में रहा है। छत्तीसगढ़ के विकास में प्रत्येक क्षेत्र में समाज का योगदान परिलक्षित होता है। जगदलपुर समेत बस्तर अंचल के संदर्भ में भी यह बात सौ फीसदी सत्य है। श्री जैन ने कहा कि सिंधी समाज का अद्वितीय प्यार उन्हें मिलता रहा है। 2018 में प्रदेश में ...

अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब अपने दुकान से बेचना और पिलाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Image
अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब अपने दुकान पर रखकर पिलाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब बिक्री करने एवं अपनी चखना दुकान पर बिठाकर शराब पिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध देशी महुआ व अंग्रेजी शराब 19.300 लीटर कीमती 3940 /- रू. को पुलिस ने किया जप्त नाम आरोपी (1) ललित कश्यप पिता स्व. संपत कश्यप उम्र 28 वर्ष जाति भतरा निवासी करीतगांव जडीगुडा पारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ.ग.) हिंदुस्तान समाचार जगदलपर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 29/07/2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम करीतगांव जडीगुडा पारा में चखना का दुकान लगाता है जो अपने घर मे अवैध हाथ भटटी का बना महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब बिक्री करने एवं अपने चखना द...

एक लाख से अधिक का गांजा के साथ एक गिरफ्तार

Image
एक लाख से अधिक का गांजा के साथ एक गिरफ्तार अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने के लिये रखे गांजा को किया गया जप्त  आरोपी को गीदम रोड में ग्राहक का इंतजार करते हुए किया गया गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम 1. प्रमतेश बैनर्जी पिता स्व० नित्यानंद बैनर्जी उम्र 42 वर्ष निवासी धरमपुरा नं. 01 जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 28.07.2023 को चार सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत दिनांक 29.07.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्...

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने वाले 3 कोचिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने वाले 3 कोचिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के खिलाफ कार्यवाही से शराब कोचियों में मची हड़कंप एक कोचिया महेन्द्र कर्मा वार्ड, एक कोचिया पामेला एवं एक आरोपी पण्डरीपानी से कुल 03 शराब कोचियो को मौके पर पुलिस ने किया गिरफ्ता तीनों शराब कोचियो से अंग्रेजी शराब व एक पेटीएम स्कैनर कार्ड तथा एक नग मोबाईल जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम (1) शंभू नायक उर्फ भोलू पिता स्व. विजय नायक जाति मुरिया उम्र 27 वर्ष निवासी महेन्द्र कर्मा वार्ड क्र. 48 गौरी टेलर के सामने जगदलपुर। लिबरु कश्यप पिता स्व. मिरी कश्यप उम्र 52 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम पामेला हास्पिटल के पीछे थाना परपा जिला बस्तर किशोर सिंह ठाकुर पिता श्री जी०एस० ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी पण्डरीपानी खासपारा जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत...

बस्तर पुलिस द्वारा मकान मालिकों से किरायेदारों के सत्यापन कराये जाने हेतु किया गया था आग्रह।

Image
  बस्तर पुलिस द्वारा मकान मालिकों से किरायेदारों के सत्यापन कराये जाने हेतु किया गया था आग्रह। विगत 25 दिनों में 1500 से अधिक मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन फार्म भरकर संबंधित थानों में जमा किया गया। मकान किरायेदारों का सत्यापन फार्म भरकर संबंधित थानों में जमा करना मकान मालिकों का है उत्तरदायित्व। सुरक्षा के मद्देनज़र एवं एहतिहातन किरायेदारों का सत्यापन कराया जाना नितांत आवश्यक ।                            हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बस्तर जिले  में निवासरत स्थानीय लोगों से अनुरोध  किया गया था कि बस्तर पुलिस के द्वारा जारी किये गये मकान किरायेदार सत्यापन फार्म को सही ढंग से भरकर संबंधित थानों में जमा करायें। उक्त आग्रह पर बस्तर जिले में निवासरत मकान मालिकों द्वारा सराहनीय पहल किया गया है एवं आज दिनांक तक कुल 1508 मकान मालिकों द्वारा उनके मकान में निवासरत् किरायेदार...

सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियो में मची खलबली जगदलपुर शहर के चारों सट्टा खाईवाल

Image
सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियो में मची खलबली जगदलपुर शहर के चारों सट्टा खाईवाल दो सटोरिये राजीव गांधी वार्ड से व दो सटोरिये आड़ावाल कुल 04 सटोरियो को मौके पर पुलिस > चारों सटोरियो से सट्टा पर्ची व नगदी रकम क्रमशः 11,000/- रूपये, 12,200/- रूपये.. ने किया गिरफ्तार 12,000/- रूपये, 14,500/- रूपये जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआं (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम (1) मनोज कुमार ध्रुव पिता छेडूराम व उम्र 25 वर्ष जाति गॉड़ निवासी आड़ावाल राजीव पारा जगदलपुर (2) नागेश पटनायक उर्फ नेगी पिता गुप्तेश्वर पटनायक उम्र 37 वर्ष जाति तेलगू नयापारा जगदलपुर (3) शैलेष शेन्डे पिता स्व. अन्तुराम उम्र 45 वर्ष जाति लोहार निवासी नयापारा आड़ावाल जगदलपुर (4) गौरव तिवारी पिता स्व. बसंत तिवारी उम्र 36 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी राजीव गांधी वार्ड क्र. 22 आकाश नगर जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर ...

ग्राम सेमरा स्थित L&T फेब्रिकेशन वर्कशॉप से चोरी के आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ही किया गिरफ्तार

Image
ग्राम सेमरा स्थित L&T फेब्रिकेशन वर्कशॉप से चोरी के आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर ही किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी हुए 16 नग स्ट्रेक्चर स्टील किमती 8000 /- रूपये को पुलिस ने किया बरामद  चोरी में प्रयुक्त स्कुटी प्लेजर क्रमांक CG17KE2127 को आरोपी के कब्जे से पुलिस ने किया जप्त नाम आरोपी (1) सतनाम सिंह पिता दिवान सिंह उम 29 वर्ष निवासी अफदाल पोस्ट कथुनंगल थाना कथुनंगल जिला अमृतसर पंजाब हाल बम्हनी रघुराज देवांगन का किराया मकान थाना नगरनार जिला बस्तर छ.ग. (2) मोहम्मद इम्तियाद पिता पीर मोहम्मद उम्र 37 वर्ष निवासी आड़ावाल राजू पारा थाना बोधघाट जिला बस्तर छ.ग. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रांतर्गत लुट, चोरी, भकैती. अवैध कियाकलाप एवं संदिग्य व्यक्ति पर निगरानी एवं रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है कि दिनांक 28.07.2023 को प्रार्थी जितेन्द्र सिंह सिक्युरिटी...

जुआ सट्टा खिला रहे 4 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारजुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियों में मची खलबली

Image
जुआ सट्टा खिला रहे 4 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियों में मची खलबली जगदलपुर शहर के है चारों सट्टा खाईवाल  दो सटोरिये संजयगांधी वार्ड से व आड़ावाल नयापारा से 01 तथा मेटगुड़ा जवाहर नगर वार्ड मे 01 सट्टा खिलाने वाले कुल 04 सटोरियों को मौके पर पुलिस ने किया गिरफ्तार चारों सटोरियों से सट्टा पर्ची व नगदी रकम क्रमश: 15,000/- रूपये, 24,800/- रूपयें 50,000/- रूपये, तथा 4.720/- रूपये जुमला नगदी रकम 94,520 /- रूपये जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनयम के तहत की गई कार्यवाही  चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। नाम आरोपी - (1) युवराज दास पिता भगवान दास, उम्र 45 वर्ष, निवासी संजय गांधी वार्ड क्रमांक 34 जगदलपुर जिला बस्तर छ०ग० (2) बच्चू सेना पिता स्व० रसिक लाल सेना उम्र 52 वर्ष, जाति घासी साकिन संजय गांधी वार्ड झोपड़ीपारा जगदलपुर जिला बस्तर छ०ग० (3) प्रशांत कुमार दास पिता उमाशंकर दास उम्र 40 वर्ष, निवासी आड़ावाल नयापारा जगदलपुर (4) भरतकृष्ण पिता लालकृष्ण भंडारी उम्र 32 वर्ष, जाति-मुण्डा पंजाबी निवास...

बटालियन सी०आर०पी०एफ० ने मनाया 85 वॉ सी०आर०पी०एफ० स्थापना दिवस

Image
बटालियन सी०आर०पी०एफ० ने मनाया 85 वॉ सी०आर०पी०एफ० स्थापना दिवस  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85 वाँ स्थापना दिवस 80 वी वाहिनी के कैम्प परिसर में दिनाँक 27/07/2023 को श्री हरजिन्दर सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेंज जगदलपुर के मार्गदर्शन में श्री जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, 80 वी वाहिनी एवं अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व कार्मिकों द्वारा 85 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक  हरजिन्दर सिंह ने दिनांक 27/07/2023 को 85 वाँ स्थापना दिवस में शहीदों को श्रधांजली अर्पित किये तथा बल के शहीदों को याद करते हुये शहीदो के सम्मान में सलामी दिये तथा जवानों को सम्बोधित करते हुये बल के इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में सैनिक सम्मेलन के माध्यम से बताया गया और साथ ही जवानो को मिठाई वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसी कडी में संध्या में खेल-कूद एवं रात्री में जवानो के साथ बड़े खाने का आयोजन भी किया गया । इस स्थापना दिवस समारोह में 80 वीं वाहिनी के श्री विक्रम सिंह, श्री दिनेश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी श्री मकसू...

06 सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Image
 06 सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही  सटोरिये के कब्जे से 80,000/- रूपये नगद बरामद 06 नग मोबाईल एवं सट्टा पट्टी जप्त थाना कोतवाली के अलग-अलग क्षेत्रों में की गई कार्यवाही नाम आरोपी 1. लक्की ग्वाले पिता रेदु ग्वाले उम्र 25 साल नि0 हिकमीपारा जगदलपुर 2. अवतार किशन ध्रुव पिता स्व० संतोष ध्रुव उम्र 40 साल नि0 हिकमीपारा जगदलपुर 3. भोला यादव पिता शिवलाल यादव उम्र 31 साल नि0 गंगामुण्डा जगदलपुर 4. प्रफुल्ल झा पिता स्व० छोटेलाल झा उम्र 38 साल नि0 अनुपमा चीक जगदलपुर 5. करन नाग उर्फ गद्दु पिता स्व० पुनितराम नाग उम्र 26 साल नि0 बेलाबाजार जगदलपुर 6. विजय साहू पिता स्व० बलीराम साहू उम्र 44 साल नि0 कुम्हारपारा जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज जगदलपुर शहर में 06 सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ सटोरियों के द्वारा जगद...

ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ।

Image
  ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ।   चारो आरोपियो से चार नग मोबाईल किमती लगभग 60,000/- रू. व नगदी रकम 51,000/- रू. तथा सट्टा पट्टी का स्क्रीन शॉर्ट जुमला किमती 1,11,000/- रू. को जप्त किया गया। गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम (1) हेमलाल कश्यप पिता स्व. हरीराम कश्यप उम्र 40 वर्ष नि बैला बाजार दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 जगदलपुर (2) राहूल नत्थानी पिता टेकचंद नत्थानी उम्र 27 वर्ष सा. दीनानाथ बेकरी के पास बैला बाजार दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 जगदलपुर। (3) राकेश ठाकुर उर्फ रिंकु पिता दुर्गा शंकर ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 दिनानाथ बेकरी के पास जगदलपुर। (4) राहुल चंदेल पिता श्री धनसिंह चंदेल उम्र 27 वर्ष निवासी दंतेश्वरी वार्ड क्र. 20 जगदलपुर। हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरू लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं. इसी तारतम्य में दिनांक 27.07.2023 को थाना बोध...

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Image
अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे  आरोपी के कब्जे से 13 लीटर 520 मि.ली. अंग्रेजी शराब कीमती 6880/- रू. जप्त किया गया नाम आरोपी (1) रमेश सेठिया पिता लक्ष्मण सेठिया उम्र 33 वर्ष जाति सुण्डी निवासी दसापाल गुडापारा थाना बकावण्ड जिला बस्तर (छ.ग.) (2) सुर्या बघेल पिता बलीराम बघेल उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मसगांव पुजारीपारा थाना बकावण्ड जिला बस्तर (छ.ग.) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में दिनांक 24/07/2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति अपने बिना नंबर की गोल्डन ग्रे रंग के हिरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल में दो सफेद रंग के झोला में अवैध अंग्रेजी शराब रख कर बिकी करने के उददेश्य से परिवहन कर रहा है कि सुचना पर ग्राम उपनपाल चौक के पा...

शादी का प्रलोभन देकर नावालिक का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी सहित मामले में नाबालिक को भगाने व छुपाने मे सहयोग करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार

Image
शादी का प्रलोभन देकर नावालिक का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी सहित मामले में नाबालिक को भगाने व छुपाने मे  सहयोग करने वाला   आरोपी भी गिरफ्तार   लागू नर्सिंग होम के पास से नाबालिक बालिका को आरोपी द्वारा बहला फुसला कर अपने दोस्त के मिलकर भगा कर ले गये थे। नाम आरोपीगण :- (1) अनिल कुमार कश्यप उर्फ गोलू पिता श्री नारायण, उम्र 23 वर्ष, जाति-गोंड, निवासी महर्षि विद्यालय के पास नयापारा आड़ावाल थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ0ग0) (2) संदीप कुमार सिंग उर्फ बन्टू पिता श्री ज्वाला सिंग उम्र 30 वर्ष, निवासी कुम्हारपारा गुरूघासीदास वार्ड क्रमांक 28 सदू गली जगदलपुर जिला बस्तर (४०ग०) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 28.06.2023 को लागू नर्सिंग होम के पास नाव...

रात्री घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ।

Image
  रात्री घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ।  दो आरोपियो से तीन नग मोबाईल, एक आइफोन, एक सैमसंग, एक नग विवो का मोबाईल किमती लगभग 25,000 रू. को आरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया। गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम (1) निखिल पाल उर्फ लप्पा पिता स्व. इन्द्रजीत पाल उम्र 20 वर्ष निवासी जवाहर नगर वार्ड मदन शर्मा गली जगदलपुर, जिला वस्तर शिव देवांगन पिता राजकुमार देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी मेटगुड़ा सुन्दर नगर शर्मा (2) गली जवाहर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल, के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं, इसी तारतम्य में दिनांक 23.04.2023 को थाना बोधघाट में पंजीबद्ध अपराध धारा 457,380.411 भा.द.वि. के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी दिलबाग सिंह एवं थाना बोधघाट के स्टाफ की टीम गठन कर आरोपी की पता साजी हेतु लगाया गया, पता सा...

गांधीनगर वार्ड में हुई सोने के जेवरात व नगदी रकम सहित 1,50,000 की चोरी करने वाले आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Image
 गांधीनगर वार्ड में हुई सोने के जेवरात व नगदी रकम सहित 1,50,000 की चोरी करने वाले आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार । सोने के जेवरात सहित नगदी रकम 2,000/- रूपये आरोपियों से बरामद। > प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान की जाकर आरोपियों को पकड़ा गया। चोरी के अतिरिक्त आरोपियों का दो नग एंड्रायड मोबाईल जप्त नाम आरोपीगण - (1) दशरथ सिंह राजपूत उर्फ विनू पिता शरद सिंह राजपूत जाति क्षत्रिय, उम्र 19 वर्ष, निवासी गंगानगर वार्ड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर छ0ग0 स्थाई पता- कोण्डागांव जामकोट पारा थाना+जिला कोण्डागांव छ0ग0 (2) परित सोना पिता सुमनलाल सोना, जाति-माहरा, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ेमारेंगा, ठोठापारा थाना परपा जिला बस्तर छ0ग0 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि दिनांक 16.07.2023 को प्रकरण की प्रार्थिया अपने मकान में शाम को ताला लगाकर राजसरगीपा...

अधिकारी कर्मचारी संघ ने दी पोद्दार को विदाई

Image
अधिकारी कर्मचारी संघ ने दी पोद्दार को विदाई हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। छग पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ जिला बस्तर के द्वारा सेवानिवृत्त व्याख्याता श्रीमती बिज्जेश्वरी पोद्दार का सम्मान एवं बिदाई दी गई। स्थानीय बी आर सी भवन में एक भव्य समारोह आयोजित कर सम्मान एवम्  विदाई दी गई । श्रीमती बिज्जेश्वरी पोद्दार के अलावा समारोह में महेश कुमार पोद्दार, बीआरसी जगदलपुर गरुड़ मिश्रा,  बीआरसी तोकापाल अजय शर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, तुलादास मानिकपुरी, शिव चंदेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने श्रीमती पोद्दार के साथ सेवाकाल के अनेंक संस्मरण सुनाए। संघ के अध्यक्ष तुलादास मानिकपुरी ने कहा कि श्रीमती पोद्दार अपने कार्यों को बड़े ही लगन ,निष्ठा,रुचि एवम् समर्पण के साथ किया करते थे वे शिक्षा के अतिरिक्त खेलकूद,सांस्कृतिक,स्काउट जैसे सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लिया करती थी तथा उनके अगवाई में बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में अपना परचम लहराया है।वे हमे आने वाले समय में भी मार्गदर्शन देते रहेंगे क्योंकि शिक्षक कभी सेव...

तीन साल से फरार एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार।

Image
तीन साल से फरार एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार।   आरोपी छुपकर रह रहा था जिला मल्कानगिरी उड़ीसा में । • वर्ष 2020 के अपराध में धारा 173 (8) जा.फौ. के फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता    नाम आरोपी:- मिथून साना पिता रंजीत साना जाति नमोशुद्र उम्र 29 वर्ष निवासी एम. व्ही. 104 पोस्ट तारलाकोंटा थाना ओरकेल तहसील चित्रकोंडा जिला मल्कानगिरी उड़ीसा ।  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक  बस्तर  जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिये गये निर्देशों के परिपालन में थाना बस्तर द्वारा नशे के विरूद्ध किये जा रहे कार्यवाहियों के साथ-साथ पूर्व में दर्ज एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों की भी पता तलाश एवं गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किया जा रहा है जो कि थाना बस्तर के अपराध क्रमांक 16 / 2020 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही दिनांक 07.02.2020 को मुखबीर से सूचना के आधार पर आरोपी राकेश सरकार तथा संजय कुमार साना के संयुक्त कब्जे के एक गोल्डन रंग का होंडा सीटी कार कमांक...

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे आरोपी के कब्जे से 162 लीटर 720 ml अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 68840 रू

Image
अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे  आरोपी के कब्जे से 162 लीटर 720 ml अवैध अंग्रेजी शराब कीमती 68840  रू.  एक बोलेरो पिकअप वाहन MP  G0356 02 नग मोबाईल जप्त किया गया नाम आरोपी (1) गणेश मंडल पिता अनिल मंडल उम्र 32 साल जाति नमोशुद्र (बंगाली) साकिन दन्तेवाड़ा कुम्हाररास वार्ड नंबर 04 थाना कोतवाली दन्तेवाड़ा जिला दन्तेवाडा (छ.ग.) (2) हरेन्द्र कुमार कडतामी पिता कोसा कडतामी उम्र 22 साल जाति गॉड साकिन भुसारास करियार पारा थाना नकुलनार जिला दन्तेवाडा (छ.ग.) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अवैध शराब के परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (मापसे) के नेतृत्व में दिनांक 14/07/2023 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि दो व्यक्ति अपने अभिपत्य के एक सफेद रंग का बोलेरो पिकअप वाहन MP 11 G0356 में अवैध अंग्रेजी शराब ...

थाना कोडेनार क्षेत्र के कोटवारों का सम्मेलनकोटवारों को दिये गये उनके दायित्वों की जानकारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सुझाव

Image
थाना कोडेनार क्षेत्र के कोटवारों का सम्मेलन कोटवारों को दिये गये उनके दायित्वों की जानकारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सुझाव  आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश कोटवारों को श्रीफल व तौलिया भेंट कर सम्मान किया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर  जितेन्द्र सिंह मीणा तथा अति पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के निर्देशन में एसडीओपी केशलूर  एश्वर्य चन्द्राकर की उपस्थिति में थाना कोडेनार में आज दिनांक 14.07.2023 को थाना कोडेनार क्षेत्रान्तर्गत कोटवारो का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन मे एसडीओपी केशलूर  एश्वर्य चन्द्राकर तथा थाना प्रभारी कोडेनार निरीक्षक संतोष सिहं व्दारा थाना क्षेत्र के उपस्थित कोटवारों को उनके दायित्वों के बारे में अवगत कराते हुए अपराध की रोकथा के प्राथमिक उपाय बताने के साथ ही गांव में किसी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देना व संदिग्ध / बाहरी व्यक्ति गांव में नजर आने पर उसे मुसाफिर रजिस्टर में दर्ज करने तथा मजदूरी करने गांव के व्यक्ति बाहर जाने पर पंचायत के पलायन रजिस्ट...

कलेक्टर ने बाढ़ आपदा से बचाव की आवश्यक तैयारियों का लिया जायजाबाढ़ आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल

Image
कलेक्टर ने बाढ़ आपदा से बचाव की आवश्यक तैयारियों का लिया जायजा बाढ़ आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  कलेक्टर  विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में बाढ़ आपदा से बचाव की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए इंद्रावती नदी के महादेवघाट में शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। नगर सेना  विभाग द्वारा जिले एवं संभागीय स्तर पर उपलब्ध समस्त बाढ़ बचाव सामग्रियों का मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल में अतिवृष्टि के दौरान इन्द्रावती नदी में ग्रामीण जन लकड़ी या छोटे-छोटे बोट के माध्यम से नदी पार करते समय बोट पलटी हो जाने एवं गांव में पानी भर जाने की स्थिति में किस प्रकार से जिले में उपलब्ध मोटर बोट, स्क्यूबा डायविंग, अण्डरवाटर कैमरा, लाईफ जैकेट, लाईफ ब्याय आस्का लाईट, पेलिकेन लाईट, सर्च लाईट विभिन्न प्रकार के चैन-सा का प्रयोग कर बाढ़-बचाव कार्य का लाइव डेमो (मॉकड्रिल) का आयोजन किया गया। जिले में बाढ प्रभावित क्षेत्र लगभग 15 गांवों  के ग्रामिणों को घरों में उपलब्ध होने वाले सामग्रियों जैसे टीपा, भगोना, ड्रम, मटका, ट्यूब इ...

फरार 05 स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर किया गया सी.जे.एम. न्यायालय में पेश

Image
फरार 05 स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़कर किया गया सी.जे.एम. न्यायालय में पेश >  सभी मामले गाली गलौच कर मारपीट व जान से मारने की धमकी से भरे मामले ।  उपरोक्त सभी वारंट वर्ष 2019 में माननीय न्यायालय द्वारा किया था जारी। नाम स्थायी  वारंटी- (1) टिकेश्वर उर्फ टिंकू पटनायक पिता सुरेन्द्र पटनायक उम्र 19 वर्ष, निवासी भैरव मंदिर गीदम रोड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर छ0ग0 परपा नाका (2) गणेश सोनवानी पिता गंगाराम सोनवानी, उम्र 48 वर्ष, निवासी परपा नाका बौर के पास थाना बोधघाट जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 (3) देवाशीष बढ़ई पिता जगदीश बढ़ई, उम्र 26 वर्ष, निवासी हेमन्त बघेल के घर के पास गीदम थाना बोधघाट जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 (4) भोला कश्यप पिता स्व० मुन्नालाल, उम्र 31 वर्ष, निवासी दन्तेश्वरी वार्ड (पार्षद) कसेर के घर के पास थाना बोधघाट जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.07.2023 को अभिय...

नाबालिक लड़की को भगाकर लेकर जाने वाला युवक को नगरना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
नाबालिक लड़की को भगाकर लेकर जाने वाला युवक को नगरना पुलिस ने किया गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा-निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक   विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार पुलिस द्वारा अपहृता बालिका को आरोपी तिरनाथ बघेल के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गया। थाना नगरनार के अपराध क्रमांक 104 / 2023 धारा 363, 366, 376 भादवि 06 पाक्सो में प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन किया गया था उसकी नाबालिक बालिका उम्र 16 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर, थाना नगरनार पुलिस द्वारा पता तलाश उपरांत आरोपी तिरनाथ बघेल पिता मंगलराम बघेल उम्र 23 वर्ष जाति माहारा साकिन ग्राम बजावंड माहारापारा के कब्जे से अपहृता बालिका को बरामद कर दस्तयाब किया गया तथा प्रकरण के आरोपी तिरनाथ बघेल पिता मंगलराम बघेल उम्र 23 वर्ष जाति माहारा साकिन ग्राम बजावंड माहारापारा थाना नगरनार जिला बस्तर के द्वारा अपहृता बालिका पिडिता के साथ शारीरिक संबंध बना कर धारा 363, 366, 376 भादवि 06 पाक्सो एक्ट का अप...

101 वारंटीयों को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

Image
  101 वारंटीयों को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।     बस्तर पुलिस विशेष अभियान के तहत् वारंटियो पर की बड़ी कार्यवाही   विगत कई वर्षो से लगातर फरार थे स्थायी वारंटी    जिला के अलग-अलग थाना क्षत्रों से वारंटियों को किया गया गिरफ्तार  दिनांक 03-07-2023 से लेकर 09-07-2023 तक विशेष अभियान चालकर कुल 101 स्थायी तथा गिरफ्तारी वारंट तामिल कर माननीय न्यायालय पेश किया गया                            हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शाति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है। इसी कडी में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्थायी तथा गिरफ्तारी वारंट तामिल  करने  के लिए दिन...

थाना नगरनार पुलिस द्वारा चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गयाआरोपी के कब्जे से कबाड विद्युत सामाग्री किमती 30,000 /रु को जप्त किया गया।

Image
थाना नगरनार पुलिस द्वारा चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से कबाड विद्युत सामाग्री किमती 30,000 /रु को जप्त किया गया। श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा-निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में वस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है एवं चोरी, लुट पर भी प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। थाना नगरनार के अपराध क्रमांक 105 / 2023 धारा 379 भादवि में प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन किया गया था कि नगरनार विद्युत उपकेन्द्र सेमरा में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत उपकेन्द्र में रखे कबाड विद्युत सामाग्री को चोरी किया गया है। जिसका पता तलाश प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) के नेतृत्व में टीम बना कर किया गया। वही इस मामले की छानबीन कम में छापेमारी कार्यवाही किया गया और गुप्त सुचना के आधार पर मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी पिता पीर मोहम्मद कुरैशी उम्र 47 साल निवासी आडावाल राजूपारा थाना बोधघाट हाल ग्राम से...