नगरनार के तीन बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही पहुंचे विधायक रेखचंद जैन

नगरनार के तीन बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही पहुंचे विधायक रेखचंद जैन
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। गुरुवार दोपहर को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन को जैसे ही यह सूचना मिली कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के तीन बच्चों की नगरनार में तालाब में डूबने से मौत हो गई है, वे तुरंत ही जिला मुख्यालय के महारानी अस्पताल पहुंच गए। श्री जैन विधायक कार्यालय में सुबह से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों की मांग सुन रहे थे। दोपहर लगभग 2.30 बजे उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी मिली। इसकी तस्दीक नगरनार के युवा नेता जलंधर बघेल से कर वे अपने सहयोगियों के साथ तुरंत महारानी अस्पताल पहुंच गए। उन्होने पीड़ित परिवार के लोगों व वहां पहुंचे कलेक्टर चंदन कुमार से चर्चा की। पीड़ित परिजनों को ढाँढ़स बंधाते कहा कि- " नियति को शायद यही मंजूर था। इस अनहोनी का सामना करने के लिए स्वयं को मजबूत करें। बच्चे जीवन भर का दुख देकर चले गए हैं। "
श्री जैन ने कलेक्टर से परिजनों को आवश्यक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने कहा। 
इस दौरान  जैन के साथ नगरनार सरपंच लैखन बघेल, जलंधर बघेल, जनपद उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी, पार्षदद्वय सूर्या पाणि व दयाराम कश्यप, कमलसाय, संतोष सिंह तथा अन्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की