गुरुवार को तालाब में डूबकर मृत नगरनार के तीन बालकों के परिजनों को मिली 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायतासंसदीय सचिव और कलेक्टर की पहल पर मिली तत्काल आर्थिक सहायता
गुरुवार को तालाब में डूबकर मृत नगरनार के तीन बालकों के परिजनों को मिली 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
संसदीय सचिव और कलेक्टर की पहल पर मिली तत्काल आर्थिक सहायता
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 20 अप्रैल 2023/ गुरुवार 20 अप्रैल को तालाब में डूबकर मृत नगरनार के तीन बालकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि नगरनार में गुरुवार को प्रमोद पिता सोमदास, प्रियांशु पिता शंभूनाथ और विक्की पिता तुलाराम की मृत्यु तालाब में डूबकर मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना को देखते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन तथा कलेक्टर चंदन कुमार ने जगदलपुर महारानी अस्पताल में शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। वहीं पीड़ित परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का प्रबंध भी किया।
Comments
Post a Comment