मेला मंडई हमारी आस्था के केंद्र,इस हेतु धन की कोई कमी नहीं - रेखचंद जैन

मेला मंडई हमारी आस्था के केंद्र,इस हेतु धन की कोई कमी नहीं - रेखचंद जैन
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रदान किया धनपुंजी मेला आयोजन हेतु एक लाख रुपए का चेक एवं खेल गतिविधियों के लिये एक लाख का चेक 

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी, सांसद बस्तर दीपक बैज जी, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से एन एम डी सी के सामाजिक दायित्व के तहत धनपुंजी मेला आयोजन के लिए प्रदान की गई है एक लाख रुपए का चेक एवं खेल गतिविधियों के लिये एक लाख का चेक 

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप एवं निर्देश पर नगरनार स्टील प्लांट प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में मेला मंडई एवं खेल आयोजनों हेतु राशि प्रदान की गई है हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है मेला मंडई हमारी आस्था का केंद्र है और इस हेतु हमारी सरकार लगातार राशि आबंटित कर रही है 
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ  सरपंच धनपुन्जी नीलाम्बर बघेल विजय बिसाई उपसरपंच, घासीराम बिसाई, राधेश्याम पंच नरेंद्र पंच, बुधराम ,शहर कांग्रेस महामंत्री हेमु उपाध्याय,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महा सचिव विजय सिंह उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की