मेला में आए देवी- देवताओं से विधायक जैन ने मांगा आशीर्वाद

मेला में आए देवी- देवताओं से विधायक जैन ने मांगा आशीर्वाद
 
कंगोली मेला में जुटे धरमपुरा क्षेत्र के हजारों लोग
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। सोमवार शाम शहर के धरमपुरा क्षेत्र के कंगोली में वार्षिक मेला का आयोजन किया गया। मेला में पंहुचे देवी- देवताओं से विधायक रेखचंद जैन ने आशीर्वाद मांगा। इस मेला में धरमपुरा क्षेत्र के हजारों लोगों ने श्रद्धा व भक्तिभाव से शिरकत की। इससे पूर्व विधायक श्री जैन के पहुंचने पर पार्षदद्वय दयाराम कश्यप व बलराम यादव ने वार्ड के प्रमुखजनों तथा मेला समिति से जुड़े लोगों के साथ अन्य लोगों ने स्वागत किया। विधायक श्री जैन ने गुड़ी में जाकर देव पूजा की। इसके बाद उन्होने मेला में आए देवताओं को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान  जैन के साथ ग्राम पुजारी 
रामदास, पटेल बलिराम, कोटवारिन प्रेमबती, राजू बघेल, सोनसाय, दयाराम कश्यप, बलराम यादव, कन्नू कश्यप, मनमोहन यादव, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, तुषाल काले, सोनसाय, कमल सिंग बघेल, मारसाय नाग, अजय नाग मंगलराम एवं वार्डवासी/ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की