बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया जनदर्शन कार्यक्रम-ग्राम झारउमर गांव में पुलिस ने लगाया जनचौपाल-
बस्तर पुलिस द्वारा चलाया गया जनदर्शन कार्यक्रम-
ग्राम झारउमर गांव में पुलिस ने लगाया जनचौपाल-
बेहतर पुलिसिंग हेतु पुलिस लोंगो से की गई अपील-
सायबर अपराध, यातायात नियम, अभिव्यक्ति एप के विषय में किया गया जागरूक-
महिला सुरक्षा एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान-
लोगो में पुलिस और जनता के बीच की दुरी व अच्छे संबंध स्थापित किये जाने हेतु सुझाव-
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा अपराधिक
तत्वों के विरूद्ध बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर
कार्यवाही किया जा रहा है। वही दूसरी ओर आम जनता के बीच पहुॅचकर सामुदायिक पुलिसिंग के
अन्तर्गत लोगों के विभागीय समस्याओं का मौके पर निराकरण कर पुलिस और आम जनता के
बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा ग्राम झारउमर गांव में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया
गया। जिसमें उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मीणा के द्वारा स्वयं जनता के मध्य उपस्थिति होकर पुलिसिंग
के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें साईबर अपराध, महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप, जनता
की शिकायतों का शीघ्र निराकरण व यातायात नियमों के बारे में बताकर वाहन चलाते समय सीट
बेल्ट / हेलमेट लगाकर यातायात के नियमों का पालने करने आमजनो से अपील किया गया। तथा पुलिस
और आमजनता के मध्य की दुरी व अच्छे संबंध आदि बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। साथ ही बेहतर
पुलिसिंग हेतु जनता से सुझाव भी लिया गया। महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप के
बारे में अवगत कराया गया। इसके अलावा सायबर फ्राड के मामले में सावधान रहकर अपनी
व्यक्तिगत जानकारी बैंकखाता, एटीएम, ओटीपी नंबरो की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्तियों को साझा
न करने लोगो से अपील किया गया है। साथ ही पुलिस और आम जनता के बीच दुरी करने में लोगो
से चर्चा किया गया ताकि दोनो के बीच अच्छा संबंध स्थापित हो काननू व्यवस्था सुचारू रूप से किया
जा सके। उक्त कार्यक्रम में ग्रामवासियों के द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक सुझाव भी दिया गया है
एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चो को प्रशस्ति पत्र, मेडल से पुरूस्कृत किया
गया । उक्त कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी अमित
शुक्ला, ग्राम पंचायत सरपंच सुकरूराम बघेल, उपसरपंच फतेबहादुर, भुतपूर्व सरपंच बेनूधर,
वन अधिकार समिति के अध्यक्ष व पंचगण, कोटवार पटेल एवं गांव के सम्मानीय जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment