स्वामी आत्मानन्द के सपनों को साकार कर रहे मुख्यमंत्री बघेल: रेखचंद जैन

स्वामी आत्मानन्द के सपनों को साकार कर रहे मुख्यमंत्री बघेल: रेखचंद जैन

समर कैंप का समापन , पुस्तक व विज्ञान मेला का उद्घाटन किया
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल बस्तर अंचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वामी आत्मानन्द के सपनों को साकार कर रहे हैं। स्वामी आत्मानन्द 
के नाम पर स्थापित अंग्रेजी माध्यम स्कूल नित नए आयाम गढ़ रहे हैं इसलिए जनता के सभी वर्गों से इसे सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। स्वामी आत्मानन्द संत, समाज सुधारक और प्रतिष्ठित शिक्षाविद थे। यह कहना है संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन का। सोमवार को संभाग मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी मीडियम स्कूल के कार्यक्रम में संबोधन दे रहे श्री जैन ने समर कैंप का समापन तथा विज्ञान मेला व पुस्तक मेला का उद्घाटन किया। उन्होने विभिन्न कक्षाओं में प्रावीण्य सूची में आए बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया। विज्ञान मेला का अवलोकन किया और छात्रों को प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान प्राचार्य मनीषा खत्री, प्रधान अध्यापिका के सबिता नायर, सुचित्रा सामंत, नीति नेताम, टी रूचिका, कविता गौर, मनींदर रेवतकर, नम्रता सिंह, सौम्या देवांगन, मिली साव, चेतना सिंह, साक्षी यादव, अंकिता दुबे, शकीला मोबिन, भूमिका साहू, खुशबू पटेल, ममता चौहान, रविन्द्र सिंह राठौर, मनमती कश्यप, पार्षद कनीज फातिमा, एसएमडीसी अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी, विजय सिंह, गौरव आयंगर, तुषाल काले आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की