बैसाखी पर्व गुरुद्वारा पहुंच मथ्था टेक लोगों को बधाई दी संसदीय सचिव रेखचंद जैन नेसंगत के साथ बैठकर लिया शबद एवं गुरुवाणी का आनंद लिया

बैसाखी पर्व गुरुद्वारा पहुंच मथ्था टेक लोगों को बधाई दी संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने

संगत के साथ बैठकर लिया शबद एवं गुरुवाणी का आनंद लिया
श्री गुरु सिंह सभा में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संगत के साथ पंगत में बैठकर लिया लंगर का आनंद
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर इस अवसर पर उन्होंने समाज को बैसाखी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है आज ही के दिन खालसा पंथ की स्थापना की गई थी तथा आज    सिख नववर्ष भी है तथा फसल कटाई का पर्व भी है उन्होंने समाज के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमारे गुरुओं ने जो संदेश हमें दिया है उन्हें अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है ताकि हम सभी अपने जीवन को सफल बना सकें उन्होंने सिख धर्म के सेवा भावना की तारीफ करते हुए कहा की आज मानव समाज को इससे सीख लेने की आवश्यकता है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर वरिष्ठ नेता मलकीतसिंह गैदू निगम के वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,समाज के अध्यक्ष सरदार स्वर्ण सिंह सचिव बलविंदर सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष सन्नी सिंह सह सचिव राजा सोढ़ी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की