विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन की संवेदनशीलता से सुख दुःख के कार्यों में नहीं होगी पेयजल की समस्या

विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन की संवेदनशीलता से सुख दुःख के कार्यों में नहीं होगी पेयजल की समस्या

तीन ग्राम पंचायतों हाट पदमूर ,कुलगांव एवं धनियालूर में किया गया टैंकर वितरण
हिंदुस्तान समाचार विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने विधानसभा क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों हाट पदमूर, कुलगांव एवं धनियालूर में पेयजल आपूर्ति हेतु पानी टैंकर वितरित किया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर वितरण किया जा रहा है हमारे ग्रामीण 
क्षेत्र के ग्रामीणों के परिवारों में कोई भी सुख दुःख का कार्य होता है तो पेयजल आपूर्ति के लिए दूसरी जगहों से पानी टैंकर लाना पड़ता था पर अब आपके ही गांव में पानी टैंकर उपलब्ध हो जाने से आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी, हमारी सरकार आपके हर सुख-दुख में साथ खड़ी है आज आपके ग्राम पंचायत में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है चाहे सड़क हो,पुल पुलिया हो, बिजली हो या पेयजल हो स्वास्थ सुविधा हो गांव गांव में ये इनका विस्तार किया जा रहा है उन्होंने कहा की आपके गांव में पानी टैंकर आ जाने से अब विवाह के कार्यक्रम हो या दुख के कार्यक्रम पेयजल के लिए कोई समस्या नहीं होगी

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सरपंच कुलगांव सोनो कश्यप,उप सरपंच बुरंदु राम, पुजारी जयराम, सरपंच धनियालूर मोतीराम बघेल,उप सरपंच जाकबो कश्यप, पुजारी तिलक राम,हाट पदमूर सरपंच मानसाय ,उप सरपंच रूपधर कश्यप वरिष्ठ नेता टी लक्ष्मैया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की