अपने पुत्र के मिलने की उम्मीद छोड़ चुके परिजनों को बस्तर पुलिस ने दी खुशियो कीसौगात 06 वर्ष पश्चात् लापता हुए पुत्र को पाकर परिवार जनों के चेहरे पर आई खुशियाँ


 अपने पुत्र के मिलने की उम्मीद छोड़ चुके परिजनों को बस्तर पुलिस ने दी खुशियो की
सौगात
 06 वर्ष पश्चात् लापता हुए पुत्र को पाकर परिवार जनों के चेहरे पर आई खुशियाँ

 वर्गीस कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर से हुआ था लापता

वर्ष 2017 में हुई थी गुम इंसान की कायमी

14 वर्ष की उम्र में गुम हुआ था अंकित कुशवाहा

 गुम इंसान गुजरात के जिला सूरत में कैटरिंग का कर रहा था काम
नाम गुम इंसान:- अंकित कुशवाहा पिता रामसजीवन कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम
ताला, थाना ताला, जिला सतना, मध्यप्रदेश
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के
मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के
पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा लापता
हुए गुम इंसानों को ढूंढ निकालने की कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रार्थी श्री लाल वर्मा
पिता समयलाल वर्मा 49 वर्ष निवासी वर्गीस कॉलोनी जगदलपुर जो अपने भतीजे अंकित कुशवाहा
उम्र 14 वर्ष को मध्यप्रदेश से अपने घर लाकर पढ़ाई करवा रहा था प्रार्थी सपरिवार उज्जैन मंदिर
05.07.2017 को महाकाल दर्शन के लिये गये थे उस दौरान अंकित कुशवाहा घर पर अकेला था जब
मंदिर दर्शन कर दिनांक 27.07.2017 को वापस आये तो अंकित कुशवाहा घर पर नहीं था काफी
खोजबीन करने उपरांत नहीं मिलने पर के दिनांक 03.08.2017 थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज करने
पर अपराध क्रमांक 238 / 2017 धारा 363 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के गुम इंसान अंकित कुशवाहा के मोबाईल नम्बर बैंक स्टेटमेंट के
आधार पर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था पुलिस द्वारा अंकित के आधार कार्ड से लिंक बैंक
खातों की जानकारी लिये जाने पर कोटक महिन्द्रा बैंक में खाता खुलने की जानकारी प्राप्त होने पर
कोटक महिन्द्रा बैंक से जानकारी प्राप्त कर एवं आधार कार्ड अपडेट होने की सूचना मिलने पर
अंकित के वर्तमान मोबाईल नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त
कर अंकित कुशवाहा के एक्जेक्ट लोकेशन की जानकारी होने पर पता चला कि अंकित बादशाह
नाम के व्यक्ति के पास कैटरिंग का काम करता है। पाण्डेसरा पुलिस (गुजरात) की सहायता प्राप्त
कर सूरत गुजरात से लेकर बोधघाट लाकर पूछताछ कर प्रकरण के प्रार्थी श्रीलाल वर्मा को उनका
पुत्र अंकित कुशवाहा को सुपुर्द किया गया ।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरी०- दिलबाग सिंग थाना प्रभारी बोधघाट, नरेन्द्र यादव
सहा०उप निरी०- विश्वराज सोलंकी

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की