किसान मजदूर कल्याण महासभा जिला बस्तर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की
किसान मजदूर कल्याण महासभा जिला बस्तर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की
अवसर पर नगर पालिक निगम जगदलपुर के सभी सफाई कर्मचारियों को एक दिवसीय अवकाश दिया जाए* क्योंकि नगर निगम पालिक निगम जगदलपुर में *मजदूर दिवस* के दिन छुट्टी नहीं रहती है जो कि इनके अधिकारों का हनन है इसी विषय को लेकर नगर पालिक निगम जगदलपुर के आयुक्त को भी ज्ञापन दिया गया तथा
एक ज्ञापन बस्तर चेम्बर आफ कामर्स जिला बस्तर को देते हुए यह निवेदन किया गया कि चेम्बर से जुड़े जितने भी प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, कारखानों आदि में कार्यरत श्रमिकों को 01/05/23 दिन सोमवार को मजदूर दिवस के दिन छुट्टी करवाने का निर्देश देकर अपनी सहभागिता निभाएगे आज के इस मुहिम में *किसान मजदूर कल्याण महासभा के* संतोष यादव, धरमूराम मण्डावी, विक्रम लहरे, विकास जोशी, लोकेश नंदा, बलदेव नाग, सुदीप महाराणा, यज्ञदत्त कश्यप आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment