संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से बीमार और जरूरतमंदों को मिली लाखों की आर्थिक सहायता
संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से बीमार और जरूरतमंदों को मिली लाखों की आर्थिक सहायता
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर मुख्यमंत्री विशेष आर्थिक सहायता मद से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर प्रदान की 4 लाख 35 हजार रुपए
जिन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई उनमें जोगेंद्र महापात्र हृदय रोग से पीड़ित- 1 लाख रुपए, चंद्रपाल सिंह, हृदय रोग से पीड़ित- 1 लाख रुपए श्रीमती शारदा सोनी पेंनक्रियास की बीमारी- 1 लाख रुपए, असीम कुमार दुबे पैरालिसिस से पीड़ित- 1 लाख रुपये बिमारी से पीड़ित होने पर तथा
मन्नूलाल सेन 10 हजार, चन्द्रमनी ठाकुर 10 हजार. गौरव दास 5 हजार, नकुल गोयल 5 हजार, सुजीत नागेश 5 हजार स्वरोजगार हेतु कुल 4 लाख 35 हजार रुपये की मुख्यमंत्री विशेष सहायता राशि प्रदान की गई
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सहृदयता है की पिछले 4 वर्षों में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है हमारी सरकार में अब गरीबों वंचितों को जो किसी भी प्रकार की बिमारी से पीड़ित हों चिंता करने की आवश्यकता नहीं है हमारी सरकार ऐसे लोगों की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर हैं जिन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा की केवल आर्थिक सहायता ही नहीं वरन आप सभी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करते हैं
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ नेता राजेश अहीर महामंत्री गौरनाथ नाग,हेमू उपाध्याय वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पानी,कमलेश पाठक आलोक दुबे विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह विनोद कुकडे, किरण गुप्ता समेत पीड़ितों के परिजन उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment