अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को बोध घाट पुलिस ने धर दबोचा

 अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को बोध घाट पुलिस ने धर दबोचा

  गांजा तस्कर के पास से अवैध मादक पदार्थ मिला 12.00 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये 

आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना बोधघाट पुलिस को दिनांक 22/05/2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि सामुदायिक भवन के पास मेटगुडा जगदलपुर में एक दुबला पतला व्यक्ति सिर में बाल कम है मटमैला रंग का काला लाईनदार फुल शर्ट, कत्था रंग का फूलपेंट, दाहिना आंख से काना है मोटर सायकल हक कमांक ए.पी. 31 डी.एन. 5631 के करियर में काला रंग का पिट्टू बैग के अंदर भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा एक पैकेट तथा बैगनी रंग के ट्रॉली बैग के अंदर भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा तीन पकेट में अवैध मादक पदार्थ गाजा रखा है एवं ग्राहक के तलाश में खड़ा है की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु सामुदायिक भवन के पास मेटगुड़ा जगदलपुर की ओर रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर बताये हुये हुलिया के व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर अपना नाम प्रवीण कश्यप पिता स्व. परसादी कश्यप जाति ढीमर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम खिरनी पो+तह. बिजनौर थाना मण्डावर जिला बिजनौर उप्र का निवासी होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे के 1 ) एक बैगनी रंग के ट्राली बैग के अंदर भुरे रंग के टेप से लिपटा हुआ 03 पैकेट (3-3 किलो का दो पैकेट एवं दो किलो का एक पैकेट ) तथा काले रंग का पिट्टू बेग के अंदर एक पैकेट भुरे रंग के टेप से लिपटा हुआ 04 किलो कुल 12 कि. ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,20,000/- रूपये 2) एक नग मोबाईल फोन विवो कंपनी का कीमती 10,000 रूपये 3) मोटर सायकल हक कमांक एपी 31 डी.एन. 5631 पुराना इस्तेमाली कीमती 40,000 /- रूपये मशरूका जुमला कीमती 1,70,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक

रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

मुख्य भूमिका :- प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक विशाल गर्ग, निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर सउनि सतीश यादव, प्रधान आरक्षक 1281 चोवादास गेंदले, आरक्षक 1129 भूपेन्द्र नेताम, आरक्षक 429 तोमेश्वर चन्द्राकर, आरक्षक 1231 यशवंत सिदार, आरक्षक चालक 151 अजीत सरकार

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की