हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छग प्र स्वा कर्म संघ जिला बस्तर का वार्षिक कैलेंडर विमोचन का कार्यक्रम होना तय किया गया है
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छग प्र स्वा कर्म संघ जिला बस्तर का वार्षिक कैलेंडर विमोचन का कार्यक्रम होना तय किया गया है
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 05/05/2023 को संघ कार्यालय में किया जाना है,उक्त कार्यक्रम में बस्तर जिला के जनप्रतिनिधि माननीय सांसद महोदय श्री दीपक बैज,अध्यक्ष बस्तर क्षेत्रीय आदिवासी विकास प्राधिकरण,विधायक बस्तर माननीय लखेश्वर बघेल जी,जगदलपुर विधायक महोदय श्री रेखचंद जैन जी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष छग इंद्रावती विकास प्राधिकरण श्री राजीव शर्मा जी, महापौर श्री मति सफीरा साहू, एवम छग प्र स्वा कर्म संघ के प्रांतीय
पदाधिकारी माननीय श्री ओ पी शर्मा, संरक्षक छग प्र स्वा कर्म संघ, माननीय श्री आलोक मिश्रा प्रांताध्यक्ष,माननीय श्री अनिल शुक्ला कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक एवम श्री कृष्णकांत द्विवेदी जिला अध्यक्ष पेंशनर्स संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। अत छग प्र स्वा कर्म संघ के समस्त पदाधिकारी जिला/प्रकोष्ठ/ब्लॉक के पदाधिकारी एवम समस्त कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनावे।
अजय प्रताप सिंह परिहार
जिलाध्यक्ष/उप प्रांताध्यक्ष
छग प्र स्वा कर्म संघ जिला बस्तर
Comments
Post a Comment