शहर के अलग-अलग चार चोरियों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को धमतरी से माल एवं रुपए के साथ किया गया गिरफ्तारशहर अलग अलग स्थानों में हुए चोरी की गुत्थी बस्तर पुलिस द्वारा सुलझाई गयी।


शहर के अलग-अलग चार चोरियों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को धमतरी से माल एवं रुपए के साथ किया गया गिरफ्तार

शहर अलग अलग स्थानों में हुए चोरी की गुत्थी बस्तर पुलिस द्वारा सुलझाई गयी।

15 मई को हुई थी चोरी की घटना

नगदी रकम व 03 नग मोबाईल कीमती 2,60,000 की हुई थी चोरी की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के 04 आरोपियो के द्वारा ही दिया गया था घटना को अंजाम

सिटी सर्विलेंस सिस्टम अन्तर्गत लगाये गये कैमरो की महत्वपूर्ण भूमिका आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज जन्त सम्पत्ति- जुमला कीमती 271820 /- रूपये

03 नग सैमसंग मोबाईल 2,60000/-रूपये ( 2 ) नगद राशि 11,820 रूपये

(3) 01 नग डियो। नाम आरोपी-: 1.

मोहम्मद राशिद पिता मोह मुसाहिद उम्र 42 वर्ष नि० ग्राम शाहजामाल थाना

किदीर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश

2. मोह० सलमान पिता मोह० किन उम्र 30 साल नि0 ग्राम शाहजामाल थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश जॉन मोहम्मद पिता स्व० शेर मोहम्मद मोह उन 34 साल नि0 ग्राम 3.

शाहजामाल थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश सुखदेव सिंह पिता गुरूदास सिंह उम्र 30 साल नि० ग्राम आलाखेड़ा थाना हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में वस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जगदलपुर शहर के अलग अलग स्थानों में हुये चोरी की गुत्थी को सुलझाने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 15 मई 2023 के दरम्यानी रात में ठाकुर रोड सदर पाई, संजय मार्केट, एस0एस0 टेडर्स एवं चांडक सुपर मार्केट से अज्ञात चोरों के द्वारा दुकानों के शटर वाला को तोड़कर अन्दर प्रवेश कर दुकान में रखे दराज की तोड़कर रखे 1. नगदी रकम 12,000 2. नगदी म 26,000/- रुपये 3. नगदी रकम 12.000/- रुपये 4.03 नग सेमसंग मोबाईल कीमती लगभग 2,60,000/- रुपये की चोरी कर लिया गया था जिस घटना पर प्रार्थीगण के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली एवं बोधघाट में चोरी (धारा 457.380 भादवि०) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। घटना स्थल निरीक्षण एवं अनुसंधान के दौरान सिटी सर्विलेंस सिस्टम अन्तर्गत घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज एवं घटना स्थल पर मिले साक्ष्य, टूटे शटर के ताले टूटा हुआ दराज, लॉकर दस्तावेजी एवं तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर विश्लेषण किया गया। घटना स्थल पर परिस्थतिजन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि आरोपियों ने घटना दिनांक को जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में लक्ष्मी अन्न भंडार ठाकुर रोड में अमन मोबाईल एस०एस० टेडर्स एवं चांडक सुपर मार्केट से नगदी रकम और मोबाइल की दुकानों का शटर तोड़कर चोरी और चोरी के बाद ऑटो लेकर यस स्टैण्ड जाकर कांकेर ट्रेनर्स की बस से धमतरी गये धमतरी जाने की सूचना पर | तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में टीम इनि0 प्रमोद सिंह ठाकुर, प्रआर० उमेश चंदेल, आर भुपेन्द्र नेताम और आर० युवराज ठाकुर के टीम धमतरी के लिये रवाना किया। उक्त टीम के द्वारा धमतरी में देखे गये स्थान पर खोजबीन किया गया। साथ में धमतरी के सायबर सेल की मदद ली गई जब आरोपी ऑटो में बैठ रहे तभी उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ा गया तथा पुछताछ किया गया पर बताये कि घटना दिनांक को चोरी करना कबुल किये एवं चोरी का सामान उनके पास से बरामद किया गया। चुकि चोरी का रकम बहुत कम होने से धमतरी में चोरी के नियत से उत्तरे और वहा रेकी किये और मार्केट के चार दुकानों को चिन्हित किये थे मामले में मामले के 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक अमित शुक्ला, दिलबाग सिंह, लालजी सिन्हा, 

उपनिरी प्रमोद ठाकुर, होरी लाल नाविक, संजय बट्टी, कृष्णा साहू,

प्रआर  पवन श्रीवास्तव, उमेश चंदेल, नकुल कश्यप, मौसम गुप्ता

आरक्षक भुपेन्द्र नेताम, युवराज सिंह, रवि सरदार, प्रदीप कश्यप, हिमांशु यादव, दीपक कुमार ओम प्रकाश









Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की