अवैध रूप से गांजा परिवहन करते अंतरराज्यीय तस्कर चढ़ा नगरनार पुलिस के हत्थेआरोपी के कब्जे से 5 किलो गांजा किमती 50,000/- रुपये किया गया जप्त

 

  अवैध रूप से गांजा परिवहन करते अंतरराज्यीय तस्कर चढ़ा  नगरनार पुलिस के हत्थे
आरोपी  के कब्जे से 5 किलो गांजा किमती 50,000/- रुपये किया गया जप्त 

 नाम आरोपी

1-  रजनीश तिवारी पिता शिव शंकर तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी हैदरगंज जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश 

          हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर    मामलेे का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उप पुलिस महानिरीक्षक एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को अवैध कार्य करने वालों कि धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए है| इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध पदार्थों की परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया था| दौरान पतासाजी के  टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही यात्री बस क्रमांक CG07E4477 में एक संदिग्ध व्यक्ति  बैठा है जो अपने पास रखे बैग में अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहा है  कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल धनपुञी फारेस्ट नाका मे घेराबंदी कर मुखबीर के बताए अनुसार यात्री बस को रोककर चेक किया गया जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा मिला नाम पता पूछने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा  बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम रजनीश तिवारी निवासी जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश बताया जिसके  पास रखे बैग को चेक करने पर आरोपी  के कब्जे से 5 किलो  मादक पदार्थ गांजा  कुल कीमती   50,000  रुपए को जप्त किया गया| आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया  तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की