थाना बोधघाट पुलिस द्वारा प्राथमिक शाला रविन्द्रनाथ टैगोर एवं पूर्व माध्यमिक शाला केवरामुण्डा में हुये खिडकी के लोहे के ग्रील को चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल
थाना बोधघाट पुलिस द्वारा प्राथमिक शाला रविन्द्रनाथ टैगोर एवं पूर्व माध्यमिक शाला केवरामुण्डा में हुये खिडकी के लोहे के ग्रील को चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मे बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना बोधघाट पुलिस को दिनांक 12/05/2023 को प्राथमिक शाला रविन्द्रनाथ टैगोर के प्रधान अध्यापक द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा स्कूल भवन के खिड़की में लगे लोहे के ग्रील को निकालकर चोरी कर ले गये हैं कि रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया स्कूल में चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्ष श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में आरोपी पता तलाश धर पकड़ हेतु टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देषित करने पर घटना स्थल के आसपास एवं शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एक लाल रंग की मोटर सायकल अपाचे में 02 व्यक्ति ग्रील को ले जाते हुये दिखने पर पता साजी किया गया दौरान पतासाजी के संदेही छबी यादव उम्र 29 वर्ष एवं याहुद बिसाद उम्र 30 वर्ष का नाम आने पर एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल के आधार पर उक्त संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया गया चोरी गई मशरूका 03 नग ग्रील कीमती 10,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल अपाचे क्र. सीजी 18 एफ 1840 कीमती 20,000/- रूपये को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
मुख्य भूमिका -निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट, सउनि विष्णु प्रसाद देवांगन, प्र. आर. 427 पवन श्रीवास्तव, प्र.आर. 662 लवण पानीग्राही आर. 1120 गुमान सिंह ठाकुर, आर.
Comments
Post a Comment