बडांजी थाना पुलिस ने गुम हुए बालिकाओं को खोज कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया

    बडांजी थाना पुलिस ने गुम हुए बालिकाओं को खोज कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया  
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय लोहण्डीगुडा ĺ
 पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन वपर्यवेक्षण में थाना बडांजी के गुम इंसान 03 / 2023 एवं 04 / 2023 अपराध क्रमांक 18 व 19/2023 धारा 363,376 भादवि, 06 पास्को एक्ट के नबालिंग गुम इंसान जो दिनांक 26.05.2023 से दिनांक 27. 05.2023 तक लगभग 02 दिवस तक घर नहीं आने से प्रार्थी मुराहा कश्यप पिता सोनधर कश्यप व लेबो राम नेताम पिता स्व. लखमू के द्वारा थाना बडांजी आकर अपने दो नबालिंग लडकियों की गुम होने की सुचना दर्ज कराने पर थाना प्रभारी बडांजी के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुये साईबर तकनिकी एवं बडांजी पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश किया जाकर आरोपियों को कमशः (1) मंगलसाय बघेल पिता फुलदास उम्र 22 वर्ष निवासी एर्राकोट, (2) बैदू राम मोर्य पिता बुधराम उम्र 22 वर्ष निवासी एर्राकोट को दिनांक 31.05.2023 के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया, तथा गुम बालिकाओं को दस्तायाब कर उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया उक्त नबालिंग गुम इंसान बालिकाओ की दस्तायब में थाना प्रभारी मो. तारिक हरीश, सहायक उप निरीक्षक डी.डी सिंह, सहायक उप निरीक्षक योग्यवती कश्यप, महिला प्र0आर0 857 सत्यवती पडौटी, प्र0आर0 475 पुष्पराज सोलंकी, प्र0आर0 724 देवचंद नाग, आर0 783 भीमसेन मण्डावी एवं समस्त स्टाफ की आहम भुमिका रही ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की