अवैध रूप से गांजा परिवहन करते एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपि के कब्जे से करीब 08.200 किलो गांजा कीमती 82000/- रू. जप्त किया गया



अवैध रूप से गांजा परिवहन करते एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपि के कब्जे से करीब 08.200 किलो गांजा कीमती 82000/- रू. जप्त किया गया
नाम आरोपी 1. अर्जुन खिलो पिता परमानंद खिलो उम्र 23 साल जाति गोंड निवासी आर. एस. सी. नंबर 13 थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी (उडीसा )
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल, के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही 
हेतु टीम गठित किया पतासाजी दौरान टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि दिनांक 28.05.2023 को उडीसा प्रांत बोरगांव से जगदलपुर की ओर आ रही एक मोटर सायकल में एक संदिग्ध व्यक्ति सवार है जो अपने पास रखे प्लास्टिक बोरियों में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उडीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर मोटर सायकल में आ रहा है कि सुचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो का दिया गया जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम तारापुर चेकपोस्ट नाका के पास एक हिरो एच०एफ० डिलक्स क्रमांक CG17 KE 7869 को रोककर चेक किया गया जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के एक संदेही को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर उनके द्वारा प्रारंभिक तौर पर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया टीम द्वारा बारीकी से पुछताछ करने पर अपना नाम अर्जुन खिलो पिता परमानंद खिलो उम्र 23 साल जाति गोंड निवासी आर.एस.सी. नंबर 13 थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी (उड़ीसा) का निवासी होना बताया जिनके कब्जे में रखे मो०सा० में बंधा 02 नग प्लास्टिक बोरियो को चेक करने पर प्रत्येक बोरियों में क्रमश: 4. 50-4.150 किलो कुल 8.200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 82,000/- रू. को बरामद कर जप्त किया गया उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना नगरनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। 



Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की