साँसद बैज व विधायक बेंजाम मुरिया विद्रोह के 147वा दिवस पर केशलुर में झाड़ा सिरहा के मूर्ति स्थापना व सभा कार्यक्रम में हुए शामिल

साँसद बैज व विधायक बेंजाम मुरिया विद्रोह के 147वा दिवस पर केशलुर में झाड़ा सिरहा के मूर्ति स्थापना व सभा कार्यक्रम में हुए शामिल
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने मुरिया विद्रोह के जननायक झाड़ा सिरहा के 147वें दिवस पर बतौर अथिति शामिल हुए.
इस अवसर पर केशलूर चौंक पर विधिवत पूजा अर्चना कर झाड़ा सिरहा की मूर्ति स्थापित कर आयोजित सभा में शामिल हुए.
साँसद दीपक बैज ने आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा,विद्रोह में बस्तर की आदिम संस्कृति की रक्षा, जल,जंगल,जमीन की सुरक्षा,सामाजिक रीति-नीतियों के संरक्षण और अंग्रेजों से मिले सामंतवादियों द्वारा किये जा रहे शोषण के विरूद्ध सभी आदिवासियों ने झाड़ा सिरहा के नेतृत्व में आवाज उठाई थी। अपनी कुशल संगठन क्षमता और रणनीति के साथ पूरे दमखम से लड़ते हुए अंग्रेजी फौज के हाथों झाड़ा सिरहा 1876 में वीरगति को प्राप्त हुए थे।उनकी यह वीरगति को युगों युगों तक याद रखा जाएगा

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बस्तर साँसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, रुक्मणि कर्मा, प्रकाश ठाकुर सर्व आदिवासी समाज सम्भागीय अध्यक्ष, गंगाराम नाग जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,बलबीर कच्छ वंशज झाड़ा सिरसा, सहदेव नाग, जगदीश मौर्य मुरिया समाज ब्लॉक अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा, सुकलाल नेताम, मोसूराम पोयाम, धनीराम सोरी, गिरधर कश्यप तोकापाल, ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की