बडांजी थाना पुलिस ने गुम हुए बालिकाओं को खोज कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया
बडांजी थाना पुलिस ने गुम हुए बालिकाओं को खोज कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय लोहण्डीगुडा ĺ पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन वपर्यवेक्षण में थाना बडांजी के गुम इंसान 03 / 2023 एवं 04 / 2023 अपराध क्रमांक 18 व 19/2023 धारा 363,376 भादवि, 06 पास्को एक्ट के नबालिंग गुम इंसान जो दिनांक 26.05.2023 से दिनांक 27. 05.2023 तक लगभग 02 दिवस तक घर नहीं आने से प्रार्थी मुराहा कश्यप पिता सोनधर कश्यप व लेबो राम नेताम पिता स्व. लखमू के द्वारा थाना बडांजी आकर अपने दो नबालिंग लडकियों की गुम होने की सुचना दर्ज कराने पर थाना प्रभारी बडांजी के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुये साईबर तकनिकी एवं बडांजी पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश किया जाकर आरोपियों को कमशः (1) मंगलसाय बघेल पिता फुलदास उम्र 22 वर्ष निवासी एर्राकोट, (2) बैदू राम मोर्य पिता बुधराम उम्र 22 वर्ष निवासी एर्राकोट को दिनांक ...