Posts

Showing posts from May, 2023

बडांजी थाना पुलिस ने गुम हुए बालिकाओं को खोज कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया

Image
    बडांजी थाना पुलिस ने गुम हुए बालिकाओं को खोज कर उनके माता-पिता को सुपुर्द किया   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय लोहण्डीगुडा ĺ  पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन वपर्यवेक्षण में थाना बडांजी के गुम इंसान 03 / 2023 एवं 04 / 2023 अपराध क्रमांक 18 व 19/2023 धारा 363,376 भादवि, 06 पास्को एक्ट के नबालिंग गुम इंसान जो दिनांक 26.05.2023 से दिनांक 27. 05.2023 तक लगभग 02 दिवस तक घर नहीं आने से प्रार्थी मुराहा कश्यप पिता सोनधर कश्यप व लेबो राम नेताम पिता स्व. लखमू के द्वारा थाना बडांजी आकर अपने दो नबालिंग लडकियों की गुम होने की सुचना दर्ज कराने पर थाना प्रभारी बडांजी के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुये साईबर तकनिकी एवं बडांजी पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश किया जाकर आरोपियों को कमशः (1) मंगलसाय बघेल पिता फुलदास उम्र 22 वर्ष निवासी एर्राकोट, (2) बैदू राम मोर्य पिता बुधराम उम्र 22 वर्ष निवासी एर्राकोट को दिनांक ...

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में कैमेरा में पाया गया दुर्लभ माउस डियर हिरण प्रजाती में सबसे छोटा होता है माउस डियर

Image
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में  कैमेरा में पाया गया दुर्लभ माउस डियर   हिरण प्रजाती में सबसे छोटा होता है माउस डियर  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 30 मई  कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन द्वारा लगातर वन्यजीवो के संरक्षण के दिशा में कार्य करने से  दुर्लभ प्रजातियों का रहवास सुरक्षित हुआ है। हाल ही में राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ प्रजाती माउस डियर की तस्वीर  कैमेरा ट्रेप में कैद हुई  है। राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन द्वारा स्थानीय युवाओं को पेट्रोलिंग गार्ड के रूप में रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिससे लगातार पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग कर वन्यजीवों के रहवास का संरक्षण किया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय उद्यान से लगे ग्रामीणों की संरक्षण में सहभागिता सुनिश्चित होने से वन्य प्राणियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है ।  भारत में पाए जाने वाले हिरणों की 12 प्रजातियों में से माउस डियर विश्व में सबसे छोटे हिरण समूह में से एक है।  भारतीय माउस डियर (Mosechiola indica)  रहवास विषेश रूप से  घने झाड़ियों वालो ...

महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेज को अवैध रूप से रखने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही आरोपी द्वारा अवैध तरीके से शासकीय दस्तावेज रख कर किया अमानत में खयानत आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में आरोपी से राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया गयाआरोपी - प्रेमकांत पाण्डे पिता स्व0 दीनमणी प्रसाद पाण्डे उम्र 54 साल नि0 धरमपुरा-01 विकास नगर के पीछे हरिटा पारा जगदलपुर, जिला-बस्तर, छ.ग.

Image
    महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेज को अवैध रूप से रखने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही  आरोपी द्वारा अवैध तरीके से शासकीय दस्तावेज रख कर किया अमानत में खयानत    आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में  आरोपी से राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया गया आरोपी - प्रेमकांत पाण्डे पिता स्व0 दीनमणी प्रसाद पाण्डे उम्र 54 साल नि0 धरमपुरा-01     विकास नगर के पीछे हरिटा पारा जगदलपुर, जिला-बस्तर, छ.ग.                हिंदुस्तान समाचार उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय दस्तावेज को अवैध रूप से अपने कब्जा में रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 09 नवंबर 2021 को तहसील कार्यालय जगदलपुर से पटवारी प्रेमकांत पाण्डे को निलंबन पश्चात् शासकीय दस्तावेज धरमपुरा पटवारी हल्का नं.30 का राजस्व अभिलेख नक्शा खसरा तथा...

बंगीय समाज मेरा परिवार, आपने सेवा के लिए चुना, दायित्व निभा रहा हूं: रेखचंद जैन

Image
बंगीय समाज मेरा परिवार, आपने सेवा के लिए चुना, दायित्व निभा रहा हूं: रेखचंद जैन बंगीय समाज के सामुदायिक भवन का होगा निर्माण विधायक निधि से निर्मित होगा भवन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। बंगीय समाज मेरा परिवार है। पिछले चुनाव में आपने सेवा करने का जो दायित्व सौंपा है, उसे मैं सम्पूर्ण निष्ठा से निभा रहा हूं। रविवार को महारानी वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण के भूमिपूजन समारोह में पहुंचे संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते यह बात कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री जैन, नगर निगम सभापति कविता साहू, बंगीय समाज अध्यक्ष मनोरंजन राय, वार्ड पार्षद मानिकराम नाग, एमआइसी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, गौरनाथ नाग आदि का स्वागत किया गया। निगम अध्यक्ष कविता साहू व राजेश राय ने संक्षिप्त संबोधन दिया। मुख्य अतिथि रेखचंद जैन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से सतत रूप से जन समस्याओं का समाधान करने प्रयासरत हैं। उपस्थितजनों के साथ कार्यक्रम संचालक व समाज के सचिव मानिक वैदाग्य ने भी विधायक श्री जैन की  सक्रियता व उपलब्धता के लिए उनकी भूरि- भूर...

अवैध रूप से गांजा परिवहन करते एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपि के कब्जे से करीब 08.200 किलो गांजा कीमती 82000/- रू. जप्त किया गया

Image
अवैध रूप से गांजा परिवहन करते एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपि के कब्जे से करीब 08.200 किलो गांजा कीमती 82000/- रू. जप्त किया गया नाम आरोपी 1. अर्जुन खिलो पिता परमानंद खिलो उम्र 23 साल जाति गोंड निवासी आर. एस. सी. नंबर 13 थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी (उडीसा ) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल, के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही  हेतु टीम गठित किया पतासाजी दौरान टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि दिनांक 28.05.2023 को उडीसा प्रांत बोरगांव से जगदलपुर की ओर आ रही एक मोटर सायकल में एक संदिग्ध व्यक्ति सवार है जो अपने पास रखे प्लास्टिक बोरियों में अवै...

गोबर पेंट से समूह ने कमाए 03 लाख 94 हजारतुरेनार रीपा में प्राकृतिक गोबर पेंट इकाई की गई है स्थापना

Image
गोबर पेंट से समूह ने कमाए 03 लाख 94 हजार तुरेनार रीपा में प्राकृतिक गोबर पेंट इकाई की गई है स्थापना हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 28 मई  प्राकृतिक गोबर पेंट इकाई की स्थापना-तुरेनार रीपा के अंतर्गत प्राकृतिक गोबर पेंट इकाई निर्माण का संचालन बस्तर माटी पुत्र युवा समूह तुरेनार द्वारा किया जा रहा है इस समूह में ग्राम तुरेनार के सदस्यों के रूप में 5 महिला एवं 05  पुरुषों का समूह है जो बस्तर युवा मितान से चयन किया गया है। इस समूह को प्राकृतिक गोबर पेंट इकाई निर्माण का प्रशिक्षण जिला कांकेर के सराधु नवागांव विकासखंड चारामा में दिया गया है। तुरेनार रीपा अंतर्गत प्राकृतिक गोबर पेंट का शुभारंभ 26 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों से उद्घाटन किया गया। अभी तक समूह द्वारा 5010 लीटर प्राकृतिक गोबर पेंट का निर्माण किया गया है, एवं 1959 लीटर प्राकृतिक गोबर पेंट का  विक्रय कर 3 लाख 94 हजार 680 रुपए आय प्राप्त हुआ है। गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण की विधि-ताजा गाय के गोबर को पानी के साथ मिक्सिंग करने के बाद रिफाइन किया ...

अवैध रूप से शराब परिवहन करते दो तस्कर चढ़े नगरनार पुलिस के हत्थेआरोपी के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब करीब 20 लीटर किया गया जप्त

Image
अवैध रूप से  शराब परिवहन करते दो तस्कर चढ़े  नगरनार पुलिस के हत्थे आरोपी  के कब्जे से अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब  करीब 20 लीटर किया गया जप्त   घटना में प्रयुक्त बोलेरो किया गया जप्त   एक तस्कर के है कई आपराधिक रिकार्ड  नाम आरोपी  1- रघुनाथ सेठिया पिता जगतराम सेठिया उम्र 42 वर्ष निवासी मोंगरापाल बस्तर जगदलपुर 2-  संतराम कश्यप पिता अनतराम उम्र 32 वर्ष निवासी मोंगरापाल बस्तर जगदलपुर                 मामलेे का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उप पुलिस महानिरीक्षक एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को अवैध कार्य करने वालों कि धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए है  इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध पदार्थों की परिवहन को ...

मुख्यमंत्री ने झीरम घाटी शहादत दिवस पर झीरम मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Image
मुख्यमंत्री ने झीरम घाटी शहादत दिवस पर झीरम मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि कहा विकास, विश्वास और सुरक्षा की नीति से बस्तर में नक्सलवाद को चंद इलाकों में समेटा परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी जान देकर अपनों को बचाने का शहीदों का संकल्प बहुत बड़ा जगदलपुर,  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज झीरम घाटी शहादत दिवस के अवसर जगदलपुर के लालबाग स्थित झीरम मेमोरियल में झीरम घाटी के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि  दी और उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ सर्वाेच्च कुर्बानी देने वाले शहीदों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे, साल वनों के द्वीप बस्तर क्षेत्र को नक्सलवाद से मुक्त कर फिर से शांति का टापू बनाएंगे।   मुख्यमंत्री  बघेल सहित जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर झीरम के शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा और उपस्थित सभी लोगों को प्रदेश को पुनः शांति का टापू बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने झीरम घाटी के शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और शॉल-श्रीफल भेंट किया।...

रीपा का मुख्यमंत्री ने किया भ्रमण, महिलाओं के उद्यम की सराहना की

Image
रीपा का मुख्यमंत्री ने किया भ्रमण, महिलाओं के उद्यम की सराहना की हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज  यहाँ  शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र  कुम्हरावंड जगदलपुर में महात्मा गांधी रूरल  इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा)के बस्तर  संभाग स्तरीय एक  दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए। रीपा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं उत्पादन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में इस पार्क की स्थापना की गई है। योजनांतर्गत 2 करोड़ रु प्रति औद्योगिक पार्क के मान से राशि स्वीकृत की गई है। बस्तर संभाग के बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर सुकमा ,एवं कोंडागांव जिले के प्रतिभागी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने रीपा से जुड़े महिला स्वसहायता समूह को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद  दीपक बैज, पूर्व सांसद  नन्द कुमार साय, संसदीय सचिव  रेखचन्द जैन , विधायक...

झीरम में शहीदों को नमन कर संसदीय सचिव रेखचंद, राजमन, राजीव ने दी श्रद्धांजलि सहयोगियों संग सुबह पहुंचे झीरम शहीद स्मारक

Image
झीरम में शहीदों को नमन कर संसदीय सचिव रेखचंद, राजमन, राजीव ने दी श्रद्धांजलि  सहयोगियों संग सुबह पहुंचे झीरम शहीद स्मारक हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने गुरुवार सुबह अपने सहयोगियों के संग यहां से करीब 50 किमी दूर दरभा ब्लॉक के झीरम में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सर्वप्रथम उन्होंने सहयोगियों संग झीरम शहीद  स्मारक में लगे शहीदों के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित किया। ज्ञात हो कि लगभग एक दशक पूर्व 25 मई 2013 को सुकमा के कांग्रेस सम्मेलन से लौट रहे कांग्रेस नेताओं के काफिले पर नक्सलियों ने जबर्दस्त हमला झीरम घाटी में बोला था, जिसमें 30 से अधिक कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, सुरक्षा कर्मियों व अन्य नागरिक जनों की शहादत हो गई थी। शहीदों में बस्तर टाइगर के नाम से ख्यात पूर्व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा तथा दंतेवाड़ा विधायक महेंद्र कर्मा, तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व विधायक उदय मुदलियार, दिनेश पटेल, गोपी माधवानी आदि सम्मिलित  थे। वरिष्ठ का...

बोधघाट पुलिस ने दो लाख बिस हजार के मादक पदार्थ लेकर जा रहे दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Image
  बोधघाट पुलिस ने दो लाख बिस हजार  के मादक पदार्थ लेकर जा रहे  दो तस्कर को किया गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना बोधघाट पुलिस को  आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि काले रंग के मोटर सायकल जिक्सर क्रमांक ओडी 10 क्यू-2913 में दो व्यक्ति पहला काला रंग का फुल शर्ट, नीला रंग का जींस पेंट पहना, नाटा कद तथा दूसरा सावला रंग का हट्टा कट्टा मेहरून कलर का हाफ टी-शर्ट पहने तथा काले रंग का पेंट पहने एक सफेद लाल रंग के प्लास्टिक बोरी के अन्दर मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु कुरंदी की ओर से आडावाल आने वाले है की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु आडावाल रेल्वे फाटक के पास कुरंदी जाने क...

अवैध रूप से गांजा परिवहन करते पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे • आरोपियों के कब्जे से करीब 75 किलो गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत 750000/- रू. आंकी गई है

Image
  अवैध रूप से गांजा परिवहन करते पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे • आरोपियों के कब्जे से करीब 75 किलो गांजा   जप्त किया गया  जिसकी कीमत  750000/- रू. आंकी गई है नाम आरोपी 1. नित्यानंद नमह पिता रासुराज नमह जाति नमोशुद्रो उम्र 35 वर्ष निवासी पदमगिरी mv 83 जदुगुडा पदमागिरी थाना मलकानगिरी, जिला मलकानगिरी उडिसा, 2. तपन दास पिता स्व. सुरेन्द्र नाथ दास जाति कायस्त उम्र 40 वर्ष निवासी पदमगिरी mv 83 जदुगुडा पदमागिरी थाना मलकानगिरी, जिला मलकानगिरी उडिसा, 3. चीरनजीत मंडल पिता श्री देवाशीश मंडल जाति नमोशुद्रो उम्र 27 वर्ष निवासी पदमगिरी mv 83 जदुगुडा पदमागिरी थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उड़िसा 4. सम्पत नाग पिता श्री जोसेफ नाग जाति माहरा उम्र 37 वर्ष निवासी बालीमेला वार्ड क्रमांक 1 मउसिमा मंदिर लाईन थाना ओरकेल जिला मलकानगिरी उड़िसा, 5. नरेश राय पिता हिंदी रंजन राय जाति नमोशुद्रो उम्र 22 वर्ष निवासी पदमगिरी mv 83 जदुगुडा पदमागिरी थाना मलकानगिरी, जिला मलकानगिरी उड़िसा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र सिंह मीणा...

मेला बाजार में पहुंचे विधायक जैन ने सुख- समृद्धि की कामना कीकुलगांव व आडावाल के मेला में सम्मिलित होकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दी बधाई

Image
मेला बाजार में पहुंचे विधायक जैन ने सुख- समृद्धि की कामना की कुलगांव व आडावाल के मेला में सम्मिलित होकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दी बधाई हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। मंगलवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कुलगांव तथा आड़ावाल के मेला बाजार में शिरकत की। दोपहर बाद वे पहले कुलगांव तथा उसके बाद आड़ावाल पहुंचे। दोनों  जगहों पर उन्होने बस्तर अंचल के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। कुलगांव में उन्होने तेलगीन मातागुड़ी में पूजा की। आड़ावाल के श्री श्री गंगादई, शीतला व भैरी डोकरी माता मंदिर में आयोजित बाजार मेला में भी संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन सम्मिलित हुए। उन्होने मेला- मडई को बस्तर की सांस्कृतिक पहचान बताते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में बस्तर की आदिम संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन पर कार्य किया जा रहा है। देवगुडियों की मरम्मत का काम आडावाल सहित सभी जगह हो रहा है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 150 से अधिक देवगुडियों का जीर्णोद्धार से यह संकेत मिलता है कि कांग्रेस सरकार इस मामले कितनी अधिक जागरूक व संवेदनशील है। ...

अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को बोध घाट पुलिस ने धर दबोचा

Image
  अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को बोध घाट पुलिस ने धर दबोचा   गांजा तस्कर के पास से अवैध मादक पदार्थ मिला 12.00 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये  आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना बोधघाट पुलिस को दिनांक 22/05/2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि सामुदायिक भवन के पास मेटगुडा जगदलपुर में एक दुबला पतला व्यक्ति सिर में बाल कम है मटमैला रंग का काला लाईनदार फुल शर्ट, कत्था रंग का फूलपेंट, दाहिना आंख से काना है मोटर सायकल हक कमांक ए.पी. 31 डी.एन. 5631 के करियर में काला रंग का पिट्टू बैग के अंदर भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा एक पैकेट तथा बैगनी रंग के ट्रॉली बैग के अंदर भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा तीन पकेट में अवैध मादक पदार्थ गाजा रखा है एवं ग्राहक के तलाश में खड़ा है की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक  जितेन्द्र ...

गांजा तस्करो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही आमागुड़ा चौक पर अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकड़े गये दो आरोपी

Image
  गांजा तस्करो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही       आमागुड़ा चौक पर अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकड़े गये दो आरोपी  मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का  आरोपियो से 21 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद  जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 2,10,000/-रूपये नाम आरोपी  1.तरूण हलधर उर्फ लालटु पिता केशव हलधर उम्र-24 साल निवासी - एम.व्ही. 38 थाना - ओरकेल जिला-मलकानगिरी (उडीसा)  2.राजु विश्वास पिता रंजित विश्वास उम्र-37 साल निवासी- एम.व्ही. 42 थाना- मलकानगिरी जिला-मलकानगिरी उडीसा               हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि आमागुड़ा चौक लालबाग में उडीसा की ओर से दो व्यक्ति मोटर सायकल में अपन...

बखरूपारा में मिले अवैध शराब के मामले में 02 आरोपियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही।

Image
  बखरूपारा में मिले अवैध शराब के मामले में 02 आरोपियों पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही।   कुल 4,268 लीटर अवैध शराब की हुई थी जप्ती। दोनो आरोपियों की शराब परिवहन में थी भूमिका । एक आरोपी जिला नारायणपुर एवं दूसरा जिला कांकेर का निवासी । नाम आरोपी (01). आकाश चौबे @ गोलू पिता कृष्ण कुमार चौबे ,उम्र 33 वर्ष ,निवासी शीतलापारा कांकेर ,थाना सिटी कोतवाली, जिला कांकेर(छ.ग.)।          (02). करमवीर सिंह @ काकू पिता अमरीक सिंह ,उम्र 43 वर्ष, निवासी बखरूपारा जिला नारायणपुर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक,  पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में बुनियादी पुलिसिंग पर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पूर्व में दिनांक 11 मई 2023 को बखरूपारा बाजार स्थल में ट्रक सी.जी. 21 ,एच 1131 में  मैकडावल, ऑफिसर च्वाईस,  रॉयल स्टेग, ब्लू क्वार्टर, गोवा क्वार्टर, एवं बियर कुल 4268 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ था जिसकी अनुमानित कीमत 42 लाख 10 हजार 880 रूपये है उक्त शराब एवं सी.जी. 21 , एच 1131 को मौके पर घटना स्थल...

आमचो बस्तर-आमचो पुलिस के मूल-मंत्र के साथ ग्राम संपर्क अभियान के अंर्तगत जनदर्शन कार्यक्रम आयोजितग्राम कुदाल गांव में जनदर्शन कार्यक्रम हुआ

Image
आमचो बस्तर-आमचो पुलिस के मूल-मंत्र के साथ ग्राम संपर्क अभियान के अंर्तगत जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित ग्राम कुदाल गांव में जनदर्शन कार्यक्रम हुआ  कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया                  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस उप महानिरक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक तरफ़ अपारधिक और असमाजिक गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी तरफ आम जनता के मध्य पहुंचकर, पुलिस विभाग से संबंधित समस्या का  समाधान कर पुलिस और आम जनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर कम्युनिटी/सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है | इसी क्रम में पुलिस उप महानिरक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में और नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अमित शुक्ला  के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा *आमचो बस्तर-आमचो पुलिस*...

बस्तर सांसद दीपक बैज पहुंचे बीजापुर जहां वे शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित "पकोर पंडुम" समर कैंप में बतौर अतिथि हुए शामिल.

Image
बस्तर सांसद दीपक बैज पहुंचे बीजापुर जहां वे शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित "पकोर पंडुम" समर कैंप में बतौर अतिथि हुए शामिल. पकोर पंडुम समर कैंप के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण से सभी विद्यार्थी कला के क्षेत्र में दक्षता हासिल कर सके- सांसद बैज हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज बस्तर सांसद दीपक बैज अपने एक दिवसीय बीजापुर दौरे में है। इस दौरान  उनकी अध्यक्षता में दिशा समिति वा सड़क सुरक्षा समिति व LDM (लीडर डेवलपमेंट मिशन) की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से सांसद श्री बैज ने मुलाक़ात की वहीं बीजापुर में चल रहे जिला प्रशासन बीजापुर एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित- ग्रीष्मकालीन आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर व पकोर पंडुम समर केम्प में सांसद श्री बैज बतौर अतिथि शामिल हुए जहाँ पुष्पागुच्छ भेट कर सांसद बैज का अभिवादन किया गया,पकोर पंडुम समर केम्प में कुल 1200 बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है इस समर केम्प में बच्चों ने सांसद बैज को अपने बिच पा कर अतिउत्साही व खुश दिखे वही बच्चों ने गाना,डांस,मेहंदी,मिट्टी के खिलौने,चित्रकला जैसे अ...

सामूहिक बलात्कार करने वाले दो आरोपी चढ़े नगरनार पुलिस के हत्थे पहचान का फायदा उठाकर घटना को दिये अंजाम घटना करने के बाद से थे दोनों आरोपी फरार

Image
    सामूहिक बलात्कार करने वाले दो आरोपी चढ़े नगरनार पुलिस के हत्थे    पहचान का फायदा उठाकर घटना को दिये अंजाम   घटना करने के बाद से थे दोनों आरोपी फरार  नाम आरोपी 1- निर्मल बघेल पिता धन सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी कुम्हली कोटवारपारा नगरनार  2- डमरुधर कश्यप  पिता चैतराम कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी कुम्हली कोटवारपारा नगरनार              हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  मामलेे का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता नगरनार क्षेत्र निवासी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 13 मई 2023 को गांव में मेला देखने गई हुई थी और सामान खरीदकर वापस अपने घर जा रही थी  की दोपहर करीबन 2:00 बजे पीड़िता को उसके जान-पहचान के दो व्यक्ति  निर्मल और डँमरुधर मिले जो पीड़िता से बातचीत करते हुए उसके साथ जबरदस्ती करने लगे और पीड़िता को शराब पिला दिये और मुंह को दबाकर हाथ पैर पकड़कर नीलगिरी प्लाट की तरफ ले जाकर  और शराब पिलाये और उसके साथ जबरन सामूहिक बलात्कार किये और घटना कारित करने के बाद पीड़िता को वहीं छोड़कर भाग ...

अवैध रूप से गांजा परिवहन करते अंतरराज्यीय तस्कर चढ़ा नगरनार पुलिस के हत्थेआरोपी के कब्जे से 5 किलो गांजा किमती 50,000/- रुपये किया गया जप्त

Image
    अवैध रूप से गांजा परिवहन करते अंतरराज्यीय तस्कर चढ़ा  नगरनार पुलिस के हत्थे आरोपी  के कब्जे से 5 किलो गांजा किमती 50,000/- रुपये किया गया जप्त   नाम आरोपी 1-  रजनीश तिवारी पिता शिव शंकर तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी हैदरगंज जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश            हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर    मामलेे का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उप पुलिस महानिरीक्षक एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को अवैध कार्य करने वालों कि धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए है| इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध पदार्थों की परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया था| दौरान पतासाजी के  टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही यात्र...

शहर के अलग-अलग चार चोरियों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को धमतरी से माल एवं रुपए के साथ किया गया गिरफ्तारशहर अलग अलग स्थानों में हुए चोरी की गुत्थी बस्तर पुलिस द्वारा सुलझाई गयी।

Image
शहर के अलग-अलग चार चोरियों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को धमतरी से माल एवं रुपए के साथ किया गया गिरफ्तार शहर अलग अलग स्थानों में हुए चोरी की गुत्थी बस्तर पुलिस द्वारा सुलझाई गयी। 15 मई को हुई थी चोरी की घटना नगदी रकम व 03 नग मोबाईल कीमती 2,60,000 की हुई थी चोरी की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के 04 आरोपियो के द्वारा ही दिया गया था घटना को अंजाम सिटी सर्विलेंस सिस्टम अन्तर्गत लगाये गये कैमरो की महत्वपूर्ण भूमिका आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज जन्त सम्पत्ति- जुमला कीमती 271820 /- रूपये 03 नग सैमसंग मोबाईल 2,60000/-रूपये ( 2 ) नगद राशि 11,820 रूपये (3) 01 नग डियो। नाम आरोपी-: 1. मोहम्मद राशिद पिता मोह मुसाहिद उम्र 42 वर्ष नि० ग्राम शाहजामाल थाना किदीर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश 2. मोह० सलमान पिता मोह० किन उम्र 30 साल नि0 ग्राम शाहजामाल थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश जॉन मोहम्मद पिता स्व० शेर मोहम्मद मोह उन 34 साल नि0 ग्राम 3. शाहजामाल थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश सुखदेव सिंह पिता गुरूदास सिंह उम्र 30 साल नि० ग्राम आलाखेड़ा थाना हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश ...

तोकापाल बोर्ड परीक्षा में आत्मानंद स्कूल का परचम लहराया

Image
तोकापाल बोर्ड परीक्षा में आत्मानंद स्कूल का परचम लहराया  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर   तोकापाल  विकासखंड स्तर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल ने शिक्षा की गुणवत्ता के लिए अपना परचम लहराया है। यहां के विद्यार्थियों ने साल भर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय पालकों ,जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है।       इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में यहां के विद्यार्थियों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। विकासखंड स्तरीय 10वीं और 12वीं के टॉप टेन की सूची में आत्मानंद के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।       विकासखंड तोकापाल में कक्षा 12वीं में कुल 719 विद्यार्थी दर्ज थे इसमें प्रथम स्थान पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की छात्रा कुमारी श्रेया शर्मा ने 81.4% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12वीं में आत्मानंद के कुल 13 विद्यार्थी दर्ज थे।        इसी प्रकार कक्षा दसवीं में तोकापाल विकासखंड के कुल 954 विद्यार्थी दर्ज थे। जिसमे...

थाना बोधघाट पुलिस द्वारा प्राथमिक शाला रविन्द्रनाथ टैगोर एवं पूर्व माध्यमिक शाला केवरामुण्डा में हुये खिडकी के लोहे के ग्रील को चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल

Image
थाना बोधघाट पुलिस द्वारा प्राथमिक शाला रविन्द्रनाथ टैगोर एवं पूर्व माध्यमिक शाला केवरामुण्डा में हुये खिडकी के लोहे के ग्रील को चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मे बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना बोधघाट पुलिस को दिनांक 12/05/2023 को प्राथमिक शाला रविन्द्रनाथ टैगोर के प्रधान अध्यापक द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा स्कूल भवन के खिड़की में लगे लोहे के ग्रील को निकालकर चोरी कर ले गये हैं कि रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया स्कूल में चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्ष श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में आरोपी पता तलाश धर पकड़ हेतु टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देषित करन...

थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को 18.00 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये के साथ पकड़ा

Image
थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को 18.00 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये के साथ पकड़ा  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को 18.00 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये के साथ पकड़ा आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो ओडिसा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश निकलने की फिराक में था श्रीमान उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना बोधघाट पुलिस को दिनांक 12/05/2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि रिखा होटल) के पास एक सांवले रंग का व्यक्ति एक स्लेटी रंग के बैग के अंदर भुरे रंग के टेप से लिपटा हुआ दो पैकेट एवं सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर एक पैकेट भुरे रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है एवं अधिक मुल्य में विक्रय हेतु रायपुर की ओर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा है सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति...

आरोपियों तक पहुँचने मे 200 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गएउत्तर प्रदेश के प्रयागराज से धर दबोचे गए आरोपी

Image
आरोपियों तक पहुँचने मे 200 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से धर  दबोचे  गए आरोपी चोरी एवं लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी कर लूटपाट की घटना को दिये थे अंजाम आरोपियो ने ग्राहक बनकर कर ज्वेलर्स दुकान से 12 नग सोने की चैन लेकर हुये थे फरार लुटपाट से दो दिन पहले किये थे ज्वेलर्स दुकानों की रेकी आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज दोनो आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी आरोपियों से 12 नग सोने की चेन, 01 नग मोटर सायकल, एक मोबाईल फोन बरामद नाम आरोपी :- 1. रामनारायण उर्फ रज्जू निषाद पिता कमलेश निषाद उम्र 22 वर्ष नि० मटीयारा ढंढवार, थाना मऊ, तहसील मऊ, जिला चित्रकुट, (उत्तर प्रदेश) 2. सुरज मिश्र उर्फ इश दत्त मिश्र पिता श्याम बिहारी मिश्र उम्र 19 वर्ष नि० ग्राम वसुहार, थाना सराय अकिल, जिला कौशंबी (उत्तर प्रदेश ) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगा...