कोसारटेडा समूह जल प्रदाय योजना एवं फ्लोराइड प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पिए जल की आपूर्ति सुनिश्चित करें कलेक्टर बंसल
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
कोसारटेडा समूह जल प्रदाय योजना एवं फ्लोराईड प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें-श्री बंसल
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
जगदलपुर 11 जून 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिले के बस्तर विकासखण्ड के कोसारटेडा समूह जल प्रदाय योजना में शामलि गावों एवं जिले के फ्लोराईड प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेजयल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इसके संबंध में कोसारटेडा समूह जल प्रदाय योजना में शामिल सभी 20 ग्राम पंचायतों का स्थल सर्वे कराकर इसकी जानकारी देने के निर्देश भी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए हैं। कलेक्टर श्री बंसल आज 11 जून को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। श्री बंसल ने जिले के दुर्गम एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के अलावा अन्य सभी स्थानों पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जरूरी उपाय करने को कहा है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों के लोगों को किसी भी स्थिति में झिरिया आदि की पानी पीने की स्थिति निर्मित ना हो। कलेक्टर ने वर्षा ऋतु के आगमन को देखते हुए अधिकारियों को पूरे समय मुस्तैद रहकर शुद्ध पेजयल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पुख्ता इंतजाम करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने जिले में नल-जल योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यांे की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम छिन्दगांव तथा बस्तर विकासखण्ड के सुधापाल के सबमर्सिबल पम्पों को शीघ्र सुधार कर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने जिले में ओव्हर टैंक निर्माण के शेष कार्यों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वंय गांव में जाकर कार्यों का पड़ताल करेंगे। जिले के आयरन प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेजयल की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली तथा इन ग्रामों में शुद्ध पेजयल की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने इन ग्रामों के शुद्ध जल वाले स्थानों में सुरक्षित जल स्श्रोत का बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। श्री बंसल ने अधिकारियों को इस कार्य को एक माह के भीतर पूरा करने को कहा। इसके अलावा हेण्डपम्पों के मरम्मत एवं जल शुद्धीकरण कार्य को भी शीघ्र पूरा करने को कहा।
Comments
Post a Comment