बोधघाट पुलिस ने 1 लाख 52000 हजार 52 पत्तों पर जुआ खेलते हुए 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया



  बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के दिशा निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक राजेश मरई के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर हमराह उनि0 कृपाल सिंग गौतम, उनि0 अरूण नामदेव, प्र0आर0 391 उमेश चंदेल आर0 1279 अजीत रावटे, वाहन चालक
 बरामद किया हुआ मोबाइल और पैसे
जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में ताश के 52 पत्तों पर रूपयों- पैसों का दांव लगा रहे 15 जुआरियों को फड़के गिरफ़्तार कर लिया गया है। बोधघाट पुलिस की छापामार कार्रवाई में फड़ से 1 लाख 52 हज़ार की नक़द राशि बरामद हुई है। थाना प्रभारी राजेश मरई ने जानकारी देते बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, जगदलपुर स्थित जयदीप सिंह ठाकुर के मकान में छापा मारा गया था। यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना कर ताश के 52 पत्ते से रूपये पैसे का दांव लगा रहे 15 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। पकड़े गये विकास मंडावी पिता रतिराम मंडावी , दशरू राम देवांगन पिता लक्षिम देवांगन, शेख हसन पिता स्व. शेख सलीम, धरमु नाग पिता स्व. धनर नाग, मनोज कुमार वाधवानी पिता भगवान दास, प्रेम कुमार पात्र पिता केआर पाल, महेन्द्र सिंह पिता महादेव सिंह उम्र 45, आशिष झा पिता शिवा झा, लल्ला यादव पिता गोपाल यादव, मनीष नाग पिता उगेन्द्र नाग, महेन्द्र कुमार ललवानी पिता स्व. एमसी ललवानी, शिवा सेट्ठी पिता राजा सेठ्ठी, भरत जैन पिता केआर जैन उम्र 42 वर्ष, सुशील दीक्षित पिता स्व. कैलाश दीक्षित, मुकेश निषाद पिता स्व. नंद किशोर निषाद के विरुद्ध महामारी अधिनियम एवं जुआ एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की