कलेक्टर ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा निर्माण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त पूरा करने के दिए निर्देश
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
कलेक्टर ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा
निर्माण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त पूरा करने के दिए निर्देश
जगदलपुर 9 जून 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज 9 जून को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, आयुक्त नगर पालिका निगम श्री प्रेमकुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 के अन्तर्गत 1 करोड़ से अधिक के प्रगतिरत बजटेड निर्माण कार्यो के अन्तर्गत जगदलपुर में ट्रांजिट हास्टल निर्माण, 750 सीटर आडिटोरियम का निमार्ण, एसडीआरएफ जगदलपुर में बैरक निर्माण, बस्तर विकासखण्ड के नानगुर एवं बकावण्ड विकासखण्ड के करपावण्ड में हाईस्कूल भवन निर्माण, पुलिस मुख्यालय जगदलपुर में जी टाईप आवास गृह निर्माण आदि कार्यो के कार्यो की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-2 के अन्तर्गत बस्तर विकासखण्ड के रोतमा में हाईस्कूल भवन निर्माण, जगदलपुर में शासकीय आदर्श महाविद्यालय भवन निर्माण, दरभा में नवीन आईटीआई भवन निर्माण आदि के अलावा सड़क निर्माण कार्यों के अन्तर्गत डिलमिली, पखनार मार्ग बड़ांजी से आंजेर मार्ग, बेलर से तारागांव मार्ग, बोदेनार से कावड़गांव मार्ग आदि विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने ठेकेदारों को निर्माण कार्यो को समय-सीमा में पूरा कराने के लिए प्रशासन की और से पर्याप्त मात्रा में भौतिक एवं मानव संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
कलेक्टर ने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान बाढ़ आपदा के कार्य में भी लोक निर्माण विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्णं होती है। इसके लिए उन्होंने अधिकरियों को सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। इसके अन्तर्गत उन्होंने जिले के सभी पुल-पुलियों पर संकेतक एवं स्टापर आदि लगाने के अलावा जरूरी सामाग्रियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरे समय मुस्तैद रहकर अपने दायित्वों का का निर्वहन करने को कहा।
Comments
Post a Comment