मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा
बरामद किया गया मोटरसाइकिल
जगदलपुर शहर
अलग-अलग जगह से से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 4 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। बाइक चोरों के विरुद्ध हुई बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने चोरी गये 6 मोटरबाइक भी बरामद कर लिया है। नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने मामले की जानकारी देते बताया कि 13 जून 2020 को धरमपुरा निवासी डमरूधर शार्दुल ने अपना ग्लैमर बाइक कमांक- CG 17KE 8434 के मोहल्ले से ही चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसी तरह 30 जून 2019 को पनारापारा निवासी मंगेश खेडूलकर द्वारा अपना स्प्लेंडर मोटर साइकिल क्रमांक- CG 17B 2259 के केनरा बैंक के सामने से चोरी हो जाने की शिकायत भी कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी। बाइक चोरी की वारदातों को संज्ञान में लेते एसपी दीपक झा द्वारा सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहु के नेतृत्व में एक टीम गठित की था। यह टीम तफ़तीश में जुटे टीम द्वारा संदेह के आधार पर 22 वर्षीय मेटगुडा निवासी बंटी कश्यप पिता भोलाराम कश्यप जाति भतरा एवं 18 वर्षीय बोधघाट चौक निवासी रोहन झा ब्राम्हण से पुछताछ किये जाने पर दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार करते चोरी की घटनाओं में 22 वर्षीय शुभम झा पिता सुरेश झा, 19 वर्षीय हर्ष सोनी उर्फ बिटू पिता नवीन सोनी की संलिप्तता की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उक्त दोनों को भी गिरफ़्तार कर चारों के मेमोरंडम के आधार पर चोरी गये कुल 6 मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है। सिटी कोतवाली में चारों आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 (1+4) एवं धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने हमें जानकारी दी
Comments
Post a Comment