दो गांजा तस्करों को नगरनार पुलिस ने धर दबोचा

बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश प्रसाद
  दो गांजा तस्करों  को रंगे हाथ पकड़ा गया

  जगदलपुर दिनाक  13/6  2020 मुखबिर की सूचना पर दस चक्का ट्रक क्रमांक एचआर 55  एक्स 9982 मैं अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन कर दो व्यक्ति ले जा रहे हैं की सूचना पर हमारा स्टाफ के तस्दीक हेतु ग्राम धनपूंजी नाका की ओर रवाना होकर धनपूंजी मंडी नाका nh63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर कुछ समय बाद मुखबीर के बताएं अनुसार दस चक्का ट्रक क्रमांक 455 एक्स 9982 आता हुआ दिखाई  दीया  जिसे नाकाबंदी कर पकड़े उक्त ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे उस ट्रक के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम इरशाद खान दूसरा व्यक्ति मुस्तकीम खान दोनों साकिनान  ग्राम पाटुका  थाना तावडू जिला नूह हरियाणा का निवासी करना बताएं उक्त आरोपियों के कब्जे से 3 कुंटल 20 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 1600000 रुपए को बरामद कर  जबकि किया  उक्त आरोपियों के  खिलाफ अपराध धारा सदर का अपराध घटित करते  पाया जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 94 /2020 धारा  20 ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर गेंदले उपनिरीक्षक ठाकुर संउनी  मीना यादव प्रधान आरक्षक पुनीत शुक्ला सुनील मनहर आरक्षक अनंतराम बघेल पंवन नेताम एवं  रक्षक मनोज विशेष योगदान रहा

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की