*रायपुर:-* डीजीपी का बड़ा फैसला, रायपुर में पुलिस की बर्बरता पर डीजीपी डीएम अवस्थी हुए सख्त,
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
रायपुर:-* डीजीपी का बड़ा फैसला, रायपुर में पुलिस की बर्बरता पर डीजीपी डीएम अवस्थी हुए सख्त, मारपीट करने वाले पुलिसर्मियो पर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश, प्रदेशभर के आईजी और एसपी को अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों पर कठोर नियंत्रण रखने पत्र किया जारी.....!
डीजीपी ने आगे कहा कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी व अधिकारी किसी आमजन राहगीर से दुर्व्यवहार करता है या मारपीट करता है तो उसे ना सिर्फ तत्काल सस्पेंड किया जायेगा, बल्कि FIR दर्ज किया जायेगा.DGP अवस्थी ने इस बाबत पत्र जारी कर साफ नसीहत दी है कि पहले भी इस बात का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया गया था कि वो आम जनमानस के साथ सम्मान व सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें, लेकिन हाल में कुछ घटनाएं ऐसी सामने आयी है, जिसमें पुलिसकर्मी चलते राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार करते व मारपीट करते देखे गये हैं, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है.
Comments
Post a Comment