Posts

Showing posts from June, 2020

बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण हेतु पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित की जाय-कलेक्टर

Image
  बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण हेतु पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित की जाय-कलेक्टर आम लोगों के मदद के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक-07782-223122 एवं पुलिस विभाग के टोल फ्री नंबर 112* *को सार्वजनिक की गई जगदलपुर 15 जून 2020/कलेक्टर श्री रजत बंसल ने वर्षा ऋतु के आगमन को देखते हुए बस्तर जिले में बाढ़ एवं आपदा के नियंत्रण हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निदेश दिए हैं। जिससे की इस दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति निर्मित होने पर आम लोगों को तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा सके। कलेक्टर श्री बंसल आज 15 जून को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने जिले में बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन हेतु किए गए उपायों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन के कार्य के अन्तर्गत आम लोगों को किसी प्रकार की मदद हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक-07782-223122 एवं पुलिस विभाग के टोल फ्री नंबर 112 को सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा कि जिले के कोई भ...

बोधघाट पुलिस ने 1 लाख 52000 हजार 52 पत्तों पर जुआ खेलते हुए 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया

Image
  बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद जगदलपुर । पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के दिशा निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक राजेश मरई के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर हमराह उनि0 कृपाल सिंग गौतम, उनि0 अरूण नामदेव, प्र0आर0 391 उमेश चंदेल आर0 1279 अजीत रावटे, वाहन चालक   बरामद किया हुआ मोबाइल और पैसे जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में ताश के 52 पत्तों पर रूपयों- पैसों का दांव लगा रहे 15 जुआरियों को फड़के गिरफ़्तार कर लिया गया है। बोधघाट पुलिस की छापामार कार्रवाई में फड़ से 1 लाख 52 हज़ार की नक़द राशि बरामद हुई है। थाना प्रभारी राजेश मरई ने जानकारी देते बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, जगदलपुर स्थित जयदीप सिंह ठाकुर के मकान में छापा मारा गया था। यहाँ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना कर ताश के 52 पत्ते से रू...

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बरामद किया गया मोटरसाइकिल   जगदलपुर शहर   अलग-अलग  जगह से से  मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 4 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। बाइक चोरों के विरुद्ध हुई बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने चोरी गये 6 मोटरबाइक भी बरामद कर लिया है। नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने मामले की जानकारी देते बताया कि 13 जून 2020 को धरमपुरा निवासी डमरूधर शार्दुल ने अपना ग्लैमर बाइक कमांक- CG 17KE 8434 के मोहल्ले से ही चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसी तरह 30 जून 2019 को पनारापारा निवासी मंगेश खेडूलकर द्वारा अपना स्प्लेंडर मोटर साइकिल क्रमांक- CG 17B 2259 के केनरा बैंक के सामने से चोरी हो जाने की शिकायत भी कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी। बाइक चोरी की वारदातों को संज्ञान में लेते एसपी दीपक झा द्वारा सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहु के नेतृत्व में एक टीम गठित की था। यह टीम तफ़तीश में जुटे टीम द्वारा संदेह के आधार पर 22 वर्षीय मेटगुडा निवासी बंटी कश्यप पिता भोलाराम कश्यप जाति भतरा एवं 18 वर्षीय बोधघाट चौक निवासी रोहन झा  ब्राम्हण से पुछताछ किये...

दो गांजा तस्करों को नगरनार पुलिस ने धर दबोचा

Image
बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश प्रसाद   दो गांजा तस्करों  को रंगे हाथ पकड़ा गया    जगदलपुर दिनाक  13/6  2020 मुखबिर की सूचना पर दस चक्का ट्रक क्रमांक एचआर 55  एक्स 9982 मैं अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन कर दो व्यक्ति ले जा रहे हैं की सूचना पर हमारा स्टाफ के तस्दीक हेतु ग्राम धनपूंजी नाका की ओर रवाना होकर धनपूंजी मंडी नाका nh63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर कुछ समय बाद मुखबीर के बताएं अनुसार दस चक्का ट्रक क्रमांक 455 एक्स 9982 आता हुआ दिखाई  दीया  जिसे नाकाबंदी कर पकड़े उक्त ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे उस ट्रक के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम इरशाद खान दूसरा व्यक्ति मुस्तकीम खान दोनों साकिनान  ग्राम पाटुका  थाना तावडू जिला नूह हरियाणा का निवासी करना बताएं उक्त आरोपियों के कब्जे से 3 कुंटल 20 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 1600000 रुपए को बरामद कर  जबकि किया  उक्त आरोपियों के  खिलाफ अपराध धारा सदर का अपराध घटित करते  पाया जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 94 /2020 धारा  20 ...

राज्य सरकार ने दुकानों को सवेरे 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक संचालन की अनुमति दी

Image
  बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश प्रसाद राज्य सरकार ने दुकानों को सवेरे 5 से रात्रि 9 बजे तक संचालन की दी अनुमति  अनुमति प्राप्त दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को छूट मिली  जगदलपुरपुर , 12 जून 2020 / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कारोबारियों की मांग और आमजन की सहुलित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अनुमति प्राप्त दुकानों, वाणिज्यिक और अन्य प्रतिष्ठानों को अब सवेरे 5.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। । पूर्व में राज्य सरकार द्वारा इन दुकानों को सवेरे 7.00 से शाम 7.00 बजे तक केवल संचालन की अनुमति दी गई थी जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालन की अनुमति प्राप्त सभी दुकानों, व्यवसायिक और अन्य प्रतिष्ठानों को सवेरे 5.00 से रात्रि 9। 00 बजे तक खुले रखने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। अब रात्रि की कर्फ़्यू अवधि रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। गुमाश्ता प्रावधान अनुसार साप्ताहिक अभियानन बंद करने के प्रावधान पूर्व अनुसार लागू रहें...

कलेक्टर ने किया हॉट बाजार क्लीनिक का अवलोकन

Image
  बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश प्रसाद   कलेक्टर ने किया हाट बाजार क्लिनिक का अवलोकन  जगदलपुर 12 जून 2020 / कलेक्टर श्री रजत बंसल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल ने आज नानगूर साप्ताहिक बाजार में संचालित हाट बाजार क्लिनिक का अवलोकन किया। उपस्थित स्वास्थ्य समूह को नियमित रूप से लोगों को उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले साप्ताहिक बाजार का कलेक्टर और सीईओ जिपं ने भ्रमण कर स्थानीय सब्जियां, लौह उपकरण और अन्य सामानों के बाजार मूल्य का संज्ञान लिया।  

कोसारटेडा समूह जल प्रदाय योजना एवं फ्लोराइड प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पिए जल की आपूर्ति सुनिश्चित करें कलेक्टर बंसल

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद कोसारटेडा समूह जल प्रदाय योजना एवं फ्लोराईड प्रभावित ग्रामों में शुद्ध  पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें-श्री बंसल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश जगदलपुर 11 जून 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिले के बस्तर विकासखण्ड के कोसारटेडा समूह जल प्रदाय योजना में शामलि गावों एवं जिले के फ्लोराईड प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेजयल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इसके संबंध में कोसारटेडा समूह जल प्रदाय योजना में शामिल सभी 20 ग्राम पंचायतों का स्थल सर्वे कराकर इसकी जानकारी देने के निर्देश भी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए हैं। कलेक्टर श्री बंसल आज 11 जून को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। श्री बंसल ने जिले के दुर्गम एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के अलावा अन्य सभी स्थानों पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जरूरी उपाय करने को कहा है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्य...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर्स काॅन्फ्रेंस

Image
 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर्स काॅन्फ्रेंस बस्तर संभाग की लघुवनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण की हुई सराहना जगदलपुर 10 जून 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स काॅन्फ्रेंस लिया गया। मुख्यमंत्री के इस वीडियो कांफ्रेंसिंग हेतु जिला कार्यालय के एमआईसी कक्ष में संभागायुक्त श्री अमृत खलखो, आईजी श्री पी. सुंदरराज, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, सीईओ जिपं श्री इंद्रजीत चंद्रवाल एवं अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का उपस्थित थे। समीक्षा में बस्तर संभाग की लघुवनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण बेहतर होने की जानकारी पीसीसीएफ श्री शुक्ला ने दी। बाढ़ आपदा प्रबंधन हेतु संभाग के सभी जिलों में आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने की जानकारी आयुक्त श्री खलखो ने दी।         काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा अवकाश के दिनों रविवार, शनिवार सह...

*रायपुर:-* डीजीपी का बड़ा फैसला, रायपुर में पुलिस की बर्बरता पर डीजीपी डीएम अवस्थी हुए सख्त,

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद  डीजीपी का बड़ा फैसला रायपुर:-* डीजीपी का बड़ा फैसला, रायपुर में पुलिस की बर्बरता पर डीजीपी डीएम अवस्थी हुए सख्त, मारपीट करने वाले पुलिसर्मियो पर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश, प्रदेशभर के आईजी और एसपी को अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों पर कठोर नियंत्रण रखने पत्र किया जारी .....! डीजीपी ने आगे कहा कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी व अधिकारी किसी आमजन राहगीर से दुर्व्यवहार करता है या मारपीट करता है तो उसे ना सिर्फ तत्काल सस्पेंड किया जायेगा, बल्कि FIR दर्ज किया जायेगा.DGP अवस्थी ने इस बाबत पत्र जारी कर साफ नसीहत दी है कि पहले भी इस बात का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया गया था कि वो आम जनमानस के साथ सम्मान व सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें, लेकिन हाल में कुछ घटनाएं ऐसी सामने आयी है, जिसमें पुलिसकर्मी चलते राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार करते व मारपीट करते देखे गये हैं, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है.

कलेक्टर ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा निर्माण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त पूरा करने के दिए निर्देश

Image
  बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद कलेक्टर ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा  निर्माण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त पूरा करने के दिए निर्देश जगदलपुर 9 जून 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज 9 जून को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, आयुक्त नगर पालिका निगम श्री प्रेमकुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।  कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 के अन्तर्गत 1 करोड़ से अधिक के प्रगतिरत बजटेड निर्माण कार्यो के अन्तर्गत जगदलपुर में ट्रांजिट हास्टल निर्माण, 750 सीटर आडिटोरियम का निमार्ण, एसडीआरएफ जगदलपुर में बैरक निर्माण, बस्तर विकासखण्...