Posts

Showing posts from 2023

शहर में पाकेटमारी कर चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

Image
  शहर में पाकेटमारी कर चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर अलग-अलग स्थानो से रैली के भीड़ में की चोरी रैली में भीड़ का फायदा उठाकर किया जेब से पर्स व नगदी रकम की चोरी  चोरी गई संपत्ति-नगदी रकम 29,000/- रूपये पर्स सहित, आधार,पेनकार्ड कार्ड, एटीएम व एक मोटीईर सायकल बरामद  मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नाम आरोपी- राहुल अग्रवाल पिता स्व0 महेश अग्रवाल उम्र 32 साल,जाति बनिया, निवासी गयानगर दुर्ग जिला दुर्ग (छ0ग0)      उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में शहर में रैली के दौरान अलग अलग व्यक्तियों के जेब से नगदी रकम व पर्स चोरी कर घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 24.12.2023 को रात्रि में आसना, आमागुडा चैक एवं महाराणा प्रताप मुर्ति के सामने भाजपा पार्टी...

भाई ने भाई के साथ मिलकर् योजनाबद्ध तरीके से दी थी 2408600/- की चोरी की वारदात को अंजाम आरोपी के कब्जे से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद

Image
  10 वर्षो से फरार चोरी क़ा आरोपी बकावंड पुलिस के चढ़ा हत्थे  भाई ने भाई के साथ मिलकर् योजनाबद्ध तरीके से दी थी 2408600/- की चोरी की वारदात को अंजाम  आरोपी के कब्जे से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद        हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर   मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी जावेद अली और इरफ़ान अली दोनो  लाजिकैश कम्पनी मे एटीएम मशीन मे कैश डालने क़ा काम नगरनार, बकावंड और जगदलपुर के एटीएम मे करते थे, जो उसी बैंक के शाखा से पैसे लेकर उसके सम्बन्धित एटीएम मे पैसे डालते थे, कम्पनी को दोनो भाइयो ने गुमराह करके दोनो सगे भाई होने की जानकारी छीपाकर दोनो एक साथ कैश लोडिंग करते थे इसी क़ा फायदा उठाते हुए दोनो भाइयो ने एटीएम के पैसे को चोरी करने के नियत से योजना बनाया और  दिनांक 11.07.2014  को आरोपी जावेद अली ने स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से 19 लाख रुपये लेकर उसे बकावंड स्थित एटीएम मे दोपहर के वक्त डाला फिर शाम को करीबन 5.00-5.30 के मध्य पुनः एटीएम मशीन बकावंड मे जाकर कैमरा मे स्प्रे डालकर  उसमे रखे 2408600/- ( चौबीस लाख आठ हजार छः सौ ...

8 लाख का आवैध गांजा परिवहन करते एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

Image
 8 लाख का आवैध गांजा परिवहन करते एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार   आरोपी के कब्जे से कुल  77.64 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती रु. 7,76,400/- बरामद    एक नग मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक KA-20-P-3601 कीमती रु. 3,00,000/-, नगदी रकम रु. 500/- एवं 03 नग  मोबाइल  जप्त थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही  नाम आरोपी:- श्रवण कुमार पिता जोराराम आयु 27 साल निवासी भीनमाल, जिला जालोर, राजस्थान          हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई  है।           ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति एक सफ़ेद रंग की मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ ...

बस्तर क्षेत्र में सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही 39 लाख रुपए बरामद

Image
बस्तर क्षेत्र में सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही 39 लाख रुपए बरामद 02 सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही  लैपटाप एवं मोबाईल फोन से आनलाईन जुआ खेलाते पाये गये  आरोपी  आरोपियो के कब्जे से 38,63,200/- रूपये नगद बरामद    मौक से 01 लैपटाप, 10 मोबाईल, 15 नग सट्टा पर्ची व एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक जप्त  छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत् की गई सभी आरोपियों पर कार्यवाही    नाम आरोपी 1.दंतेश्वर  राव उर्फ दंती राव पिता सत्यनारायण राव उम्र 37 साल नि. संजय मार्केट ईतवारी बाजार जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.) 2.रितेश कुमार त्रिवेदी पिता स्व. विनय कुमार त्रिवेदी उम्र 30 साल नि. मदरटेरेसा वार्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)       हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में शहर में अवैध रूप से ऑनलाइन  सट्टा जुआ खेलाते पाये गये दो सटोरियों पर कार्यवाही करने...

अवैध नशीले सीरप परिवहन करते तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  अवैध नशीले सीरप परिवहन करते तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    आसना-एन.एच. 30 मार्ग में कार से परिवहन करते पकड़े गये 03 आरोपी  पूर्व में पकड़ाये नशीले दवाई सीरप में बचे हुये 04 सीरप के कार्टुन को छुपाने के लिये निकले थे तीनो आरोपी  भारी मात्रा में कुल 600 नग लगभग 60 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त नशीली सीरप अनुमानित कीमत 1,02,000/- रूपये के साथ घटना में प्रयुक्त  वाहन सेन्ट्रों कार कीमती 3,00,000/-रूपये एवं तीन मोबाईल फोन बरामद   आरोपियो पर धारा 21(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत् थाना सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही  नाम आरोपीः 1.विकास कश्यप उर्फ गुरूजी पिता स्व0 बालसाय कश्यप उम्र 46 वर्ष, नि. मोतीतालाब पारा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) 2.अनिकेत शिवहरे पिता सुरेष शिवहरे उम्र 23 साल नि. प्रतापदेव वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.) 3. मोनू उर्फ मयंक जैन पिता धमरचंद जैन उम्र 28 साल नि. गायत्री नगर धरमपुरा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)                           ...

धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले चार आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही

Image
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले चार आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाही   शहर अलग अलग स्थानो में चाकु लेकर घुमने वाले 4 आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में     आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही      मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर में दर्ज जप्त संपत्ति- 04 नग धारदार चाकु बरामद नाम आरोपी  1.रिंकू पाल पिता इन्द्रजीत पाल उम्र 20 साल नि. मेटगुड़ा दुर्गा चैक जगदलपुर, जिला     बस्तर (छ.ग.)। 2.आनंद नाग पिता कमलोचन नाग उम्र 20 साल नि. जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)। 3.रिंकू हरिजन पिता मंगलदास उम्र 18 साल नि. साकेत कालोनी जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)। 4.सुनील विश्वकर्मा पिता सुकरू उम्र 22 साल नि. मेटगुड़ा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)                         हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही ...

धन पूंजी नाका पर चेकिंग के दौरान अल्टो गाड़ी से 11 लाख 22 हजार रुपए बरामद दो गिरफ्तार

Image
धन पूंजी नाका पर चेकिंग के दौरान अल्टो गाड़ी  से 11 लाख 22 हजार रुपए  बरामद  दो  गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर धनपुंजी नाका पर नगरनार  पुलिस के   चेकिंग के दौरान  ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई वाहन क्रमांक AP 35 N 0153 अल्टो गाड़ी में सवार 02 व्यक्ति एस जगन्नाथ राजू 02 एस चंदमौली दोनो निवासी कोरापुट  के कब्जे से तलाशी के दौरान पालीथीन बैग में 500 के 18 बंडल 200 के 11 बंडल 500 के 04 नोट व 50 रुपए के 01 नोट कुल   11 लाख 22 हजार 50 रुपए   बरामद किया गया जो  इसके संबंध में व्यक्ति के पास कोई द्दस्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर उक्त राशि  की जांच कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को मौके पर सुपुर्द किया गया।

अवैध रूप से नशीली दवाई का विक्रय करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
अवैध रूप से नशीली दवाई का विक्रय करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से कुल 101.25 ग्राम नशीली दवाई, दो नग मोबाईल, नगदी रकम को आरोपियो के कब्जे से किया गया जप्त।  दो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम (1) तुषार मोहंती पिता देवीप्रसाद मोहंती उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम टेमरा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) (2) सागर मोहती पिता देवी प्रसाद मोहंती उम्र 33 वर्ष ग्राम टेमरा थाना कोसागुमड़ा जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य ने दिनांक 12.10. 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु. से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में बो...

धन पूंजी नाका पर लगातार चेकिंग के दौरान रात्रि 2:00 बजे इनोवा गाड़ी से 09 लाख रुपए बरामद

Image
धन पूंजी नाका पर लगातार चेकिंग के दौरान रात्रि 2:00 बजे इनोवा गाड़ी से 09 लाख रुपए बरामद हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर धनपुंजी नाका पर लगतार चेकिंग की जा रही है, इस क्रम में नगरनार पुलिस के द्वारा आज दिनांक 11/10/23 को चेकिंग के दौरान  रात्रि लगभग 2.00  बजे ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई वाहन क्रमांक AP 31 DT 4295 इनोवा गाड़ी में सवार विशाल अग्रवाल पिता कैलाश चंद्र अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी  493 सी ए जी टी रोड हावड़ा थाना शिवपुर पश्चिम बंगाल के कब्जे से तलाशी के दौरान 500 के 18  बंडल कुल 09 लाख रुपए बरामद किया गया इसके संबंध में व्यक्ति के पास कोई द्दस्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर धारा 102 जा. फौ. के तहत उक्त राशि को नगरनार जिला बस्तर पुलिस के द्वारा  जप्त किया गया है।

इनोवा गाड़ी से लकड़ी की तस्करी करते हुए दो गिरफ्तार

Image
इनोवा गाड़ी से लकड़ी की तस्करी करते हुए दो गिरफ्तार  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वन विभाग के परिक्षेत्र जगदलपुर सूचना पर माचकोट एवं उड़नदस्ता जगदलपुर के स्टॉफ सूचना पर गश्त में निकले थे, तब डोगाम नियानार मार्ग में 01 इनोवा वाहन फ. सी.जी. 17D0487 तेजी से आते दिखी जिसे सामने से गाड़ी अड़ा  कर रोके एवं वाहन की तलाशी की गई, वाहन में डायनिंग टेबल सेट 6 चेयर रखा हुआ पाया गया, वाहन चालक तुलसीदास बघेल निवासी जामावाड़ा एवं 01 अन्य साथी पाये गये। वाहन चालक ही वाहन मालिक था, जप्त डायनिंग टेबल की नाप जोक किया गया। जिसमें कुल 0.149 घ. मी. पाया गया जिसकी मूल्य 21000 /- ( इक्कीस हजार रूपये) है, विभागीय कार्यवाही करते हुये POP No 16763/01 Date 06.10.2023 वाहन जारी किया गया जप्त इनवा वाहन एवं काष्ठ को काष्ठागार सरगीपाल भेजा गया। जिसकी की वाहन की मूल्य 300000/- (तीन लाख रुपये) के लगभग है, उक्त कार्यवाही  देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर के नेतृत्व में की गई, कार्यवाही में प्रमुख रूप से  शम्भूनाथ मौर्य  हेमकान्त पाण्डे,  दामोदर सेठिया,...

शासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
शासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार  दिनांक 23.08.2023 को आरोपी को किया गया था जिला बदर  संतोषी वार्ड जगदलपुर से किया गया आरोपी को गिरफ्तार। आरोपी का नाम :- संजू पिता मेवालाल उम्र 32 वर्ष निवासी गांधी नगर वार्ड, हॉल संतोषी वार्ड जगदलपुर। हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर गिरफ्तार उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 26.09.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में बोधघाट पुलिस टीम द्वारा कलेक्टर महोदय द्वारा 23.08.2023 को आदेश पारित करते हुए उपरोक्त आरोपी सजू, पिता मेवालाल को आगामी एक वर्ष के लिए जिला बस्तर एवं सीमावर्ती जिलो से निष्कासित किया गया था जिसका पालन नहीं करते हुए आरोपी द्वारा ...

दन्तेवाड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे दो लाखों की इनामी महिला नक्सली मारी गई

Image
  दन्तेवाड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे दो लाखों की इनामी महिला नक्सली मारी गई हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर जिला दन्तेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती थाना अरनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम हिड़मा, छोटे हिड़मा व डुगिनपारा के जंगलों में आज दिनांक 20-09-2023 को हुई पुलिस- नक्सली मुठभेड़ के पश्चात् बरामद कि गई 01 महिला माओवादी कैडर के शव की शिनाख्ती मलांगिर एरिया कमेटी सदस्या/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ कुमारी लक्खे उर्फ जिलो माड़वी के रूप में हुई है।   पुलिस अधीक्षक, जिला दन्तेवाड़ा  गौरव राय द्वारा बताया गया कि मलांगिर एरिया कमेटी सदस्या लक्खे विगत कई वर्षों से एरिया मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ के रूप में क्षेत्र में सक्रिय रहकर अनेक वारदातों में शामिल रहीं तथा उनके ऊपर थाना किरंदुल एवं अरनपुर में 06 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। एरिया कमेटी सदस्या लक्खे के ऊपर पूर्व से ही 05 लाख का ईनाम घोषित है। मुठभेड़ में मारी गई दूसरी महिला माओवादी की शिनाख्ती  प्लाटून 24 सदस्य 2 लाख इनामी माओवादी मंगली पदामी के रूप में की गई है।  पुलिस महानिरीक्षक, ब...

शहर में लोगों को चाकू लेकर डराने धमकाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में

Image
शहर में लोगों को चाकू लेकर डराने धमकाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में  पथरागुड़ा एवं खड़कघाट में चाकु लेकर घुमने वाले  दो आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में    आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज नाम आरोपी-  1. अमन कश्यप पिता युनेश कश्यप जाति माहरा उम्र 18 साल निवासी खड़कघाट बीटलू पारा थाना कोतवाली  जिला बस्तर   2. शेख अब्दुल सहबाज पिता स्व. अजीत खान उम्र 32 साल साकिन माता मंदिर के पास पथरागुड़ा जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर                      हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अपराध करने के नियत से दो व्यक्ति अलग अलग स्थानो पर धारदार चाकु लेकर लोगो को डरा धमका रहे थे जिसे गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। सूचना प्राप्त हुआ था कि खड़कघाट एवं पथरागुड़ा में धारदार चाकु लेकर आम रास्त...

दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाटहत्या के आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट हत्या के आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार।   मृतक रूपेश सिंह दिनांक 08.09.2023 के रात्री से था लापता । मृतक के परिजनों ने थाना बोधघाट में मृतक की लापता होने की दर्ज कराई थी रिपोर्ट दिनांक 09.2023 को हत्या का आरोपी निकला मृतक का दोस्त। मदन मोहन मालवीय वार्ड का निवासी हैं आरोपी ऋषित सिंग ।  आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध कर की जा रही है अग्रिम कार्यवाही। आरोपी का नाम 1. ऋषित सिंग पिता विनित सिंग उम्र 19 वर्ष निवासी मदन मोहन मालवीय वार्ड, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। दिनांक 10.09. 2023 को प्रार्थी आसमन सिंह ठाकुर थाना बोधघाट में आकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र रूपेश सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी बहादुरगुडा बिना बताये घर से कहीं चला गया हैं, कि रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में गुम इंसान दर्ज कर पता साजी की ज...

05 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये आरोपियों की कब्जे से 50,000 नगदी बरामद

Image
05 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये आरोपियों की कब्जे से 50,000 नगदी बरामद   शहर में अलग-अलग स्थानो से जुआड़ियों, सटोरियो पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही   मौके से नगदी रकम एवं ताश, सटटा पर्ची के पत्ते बरामद  मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का   नाम आरोपी   1. रमैया कश्यप पिता जगन्नाथ कश्यप उम्र 42 साल नि0 पुजारीपारा थाना बकावण्ड, जिला बस्तर (छ0ग0)           2. रंजीत नेताम पिता अनिल नेताम उम्र 26 साल नि0 मसगांव आवास पारा बकावण्ड, जिला बस्तर (छ0ग0)           3. अशोक यादव पिता भोगीलाल यादव उम्र 50 साल नि0 दशापाल स्कुल पारा थाना        बकावण्ड, जिला बस्तर (छ0ग0)           4. रोहित नाग पिता फगनुनाग उम्र 19 साल नि0 मसगांव आवास पारा बकावण्ड, जिला बस्तर (छ0ग0)      5. अवधेश सोनी पिता रमेश कुमार सोनी जाति सोनार उम्र 32 साल निवासी नयामुण्डा रमेश किराना स्टोर्स के पीछे महारानी वार्ड जगदलपुर थाना ...

पार्षद का अच्छे कार्य को देखते हुए आंध्र समाज के लोगों ने क्या सम्मान

Image
  पार्षद का अच्छे कार्य को देखते हुए आंध्र समाज के लोगों ने क्या सम्मान  पार्षद ऐसा भी ....समाज ने किया कार्यों को लेकर राजेश का सम्मान हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर गंगानगर वार्ड के ऊर्जावान  ईमानदार तेजस्वी पार्षद  राजेश राय को बेहतरीन कार्य जैसे सड़क निर्माण सफाई एवं वार्ड की सुंदरता के लिए आंध्र समाज के सदस्यों के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका  सम्मान किया गया आंध्र समाज के लोग समाज एक सदस्य के जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे  गंगानगर वार्ड में जो सड़क निर्माण नाली सफाई चमचमाती सड़क को देखकर गंगानगर वार्ड के पार्षद राजेश राय की मेहनत और लगन को देखते हुए उनका सम्मान किया गया राजेश राय ने समाज के लोगों का आभार  आंध्र समाज के सम्मानीय सदस्यों ने गंगानगर वार्ड की रोड व सफाई व्यवस्था  को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और मुझे पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया जीसका मैं सदैव आभारी रहूंगा लेकिन इस सम्मान का हकदार मै नहीं हूं इसका सारा श्रेय मेरे वार्ड वासी एवं सफाई कर्मीयों को जाता है  जिनके सामूहिक प्रयास वह विश्वास से सफाई व्यवस...

कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का आरोप पत्र सत्य का आईना - लता उसेण्डी

Image
कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का आरोप पत्र सत्य का आईना - लता उसेण्डी  घोटालों की लंबी फेहरिस्त ही कांग्रेस सरकार की उपलब्धि प्रदेश में युवा, महिला, किसान, श्रमिक हर वर्ग दुखी व पीड़ित, कांग्रेस की करनी व काले कारनामों का जनता जनार्दन देगी जवाब  राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ मे महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार, अनाचार पर एक शब्द नहीं बोलते, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी संवेदनहीन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर।  भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेण्डी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार व जनता से छल करने वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है। एक भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो भूपेश सरकार के कुशासन से पीड़ित व दुखी न हो। घोटालों की लंबी फेहरिस्त ही नाकाम कांग्रेस सरकार की उपलब्धि है। भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्ट व पूर्णतः विफल छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है, उसका एक-एक शब्द सत्य का आईना है, जो भूपेश सरकार के काले चेहरे को उजागर कर रहा है।  भाजपा जिला कार्यालय मे...

जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियो में मची खलबली एक सटोरिया को नयामुंडा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियो में मची खलबली एक सटोरिया को नयामुंडा से पुलिस ने किया गिरफ्तार सटोरिया से सट्टा पर्ची व नगदी रकम 9,900/- रूपये जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआं (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम  दिनेश राव पिता स्व. बसंत राव उम्र 42 वर्ष निवासी रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, नयामुंडा जगदलपुर विवरण हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि विगत दिनों अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने उपरांत दिनांक 07.08-2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बोधघाट पुलिस टी...

नौकरी लगाने का झांसा देकर दो युवतियों से 2 लाख 53 हजार रूपये ठगने वाले आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
नौकरी लगाने का झांसा देकर दो युवतियों से 2 लाख 53 हजार रूपये ठगने वाले आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा क नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है  बोधघाट पुलिस द्वारा प्रार्थिया यशोदा बमेल की रिपोर्ट पर नामें अपराध दर्ज कराया कि आरोपी युवक सुमोजित सरकार जो उससे पूर्व में परिचित था एवं अपने आप को एनीमे काम करना एवं उच्च अधिकारीयों से जान पहचान होना बताता था 4-5 माह पूर्व आरोपी युवक प्रार्थिया यशोदा बल एवं उसकी सहेली सविता किस्सपोटा को एनसीसी में नौकरी लगवा देने की बात पर दोनों से कम 1 लाख 48 हजार  हजार रूपया फोन पे के माध्यम से कुल रकम 2 लाख 53 हजार रुपये ले लिया जब 4-5 माह बितने पर इन्हें नौकरी नहीं मिली तो इन्होने अपने रकम की मांग की तो आरोपी युवक बहने बनाने लगा एवं अपना फोन बन्द कर दिया जब दोनों युवतियों को अपने साथ धोखा होने का अहसास हुआ तो इन्होंने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया बोध घाट पुलिस द्वारा काल मामले क...

टेलीफ्राॅड मामले मे दो आरोपियों को बिहार से पकड़कर लाने में मिली बस्तर पुलिस को सफलता

Image
    टेलीफ्राॅड  मामले मे दो आरोपियों को बिहार से पकड़कर लाने में मिली बस्तर पुलिस को सफलता टेलीफ्राॅड के मामले में बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।  टेलीफ्राॅड के आरोपियों पर सायबर सेल एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।  दो अलग-अलग मामलों अपराध क्र. 425/2022 एवं 126/2023 में आरोपियों को क्रमश: खाजेकला जिला पटना (बिहार) एवं शेखपुरा (बिहार) से किया गया गिरफ्तार।   दोनो अपराध 425/2022 एवं 126/2023 में क्रमश: 28,700 रू. तथा 99,998 रू. की ठगी की गई थी।   आरोपीगण मूलतः ग्राम सदरगली  गुलाबी बाग, खाजेकला, जिला पटना (बिहार) एवं शेरपर वार्ड नं. 6 थाना बरबीघा जिला शेखपुरा (बिहार) का निवासी हैं।   आरोपियों से कुल 01 नग लैपटाॅप, 01 नग किबोर्ड, 05 नग एंड्रायड, 05 नग कि-पेड मोबाईल, 11 नग सिम कार्ड, 07 नग एटीएम कार्ड, 01 नग सोने का चैन (18 कैरेट), 02 नग सोने की अंगुठी व 01 नग लाॅकेट जप्त किया गया।  नाम आरोपी-1. ऋषभ कुमार पिता मिथलेश शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सदरगली मीर गुलाबी की बाग, खाजेकला, जिला पटना...

तुहर पार्षद तुहर द्वार" के तहत पार्षद राजेश राय ने बनवाया हितग्राहियों का कार्ड

Image
तुहर पार्षद तुहर द्वार" के तहत पार्षद राजेश राय ने बनवाया हितग्राहियों का कार्ड मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की योजनाओं को घर घर पहुंचा कर बनवा रहे हैं हितग्राहियों का कार्ड हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य राजेश राय ने गंगा नगर वार्ड क्रमांक 23 के रमजान गली में घर -घर जाकर लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं  हितग्राहियों का पंजीयन कार्ड बनवाया इस अवसर पर पार्षद राजेश राय ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की योजनाओं को घर घर पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है हमारी सरकार में किसानों, युवाओं, बेरोजगारों मजदूरों , महिलाओं हर वर्ग के लिए काम किया है जिसके हितग्राहियों का पंजीयन कार्ड बनवाया जा रहा है

विधायक रेखचंद जैन ने हितग्राहियों के फॉर्म भरेनगर निगम के गंगानगर व राजीव गांधी वार्ड में भरे गए हितग्राही फॉर्मविधायक जैन ने दी राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी

Image
विधायक रेखचंद जैन ने हितग्राहियों के फॉर्म भरे नगर निगम के गंगानगर व राजीव गांधी वार्ड में भरे गए हितग्राही फॉर्म विधायक जैन ने दी राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। शुक्रवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। उन्होने हितग्राहियों के फॉर्म भी भरे। शुक्रवार को नगर निगम के गंगानगर व  राजीव गांधी वार्ड में राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित हो रहे हितग्राहियों से फॉर्म भरवाने सुबह से कांग्रेसी डटे रहे। गंगानगर वार्ड में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के मार्गदर्शन में हितग्राही कार्ड भरे गए। इसमें वरिष्ठ वार्ड पार्षद व एमआइसी सदस्य राजेश राय की अहम भूमिका रही, जिन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को लेकर हितग्राहियों में अत्यधिक उत्साह  नजर आया। दोपहर में संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन राजीव गांधी वार्ड पहुंचे। उन्होने स्वयं अनेक हितग्राहियों के फॉर्म भरे और उन्हें राज्य संचालित योजनाओं की जानकारी दी।...

यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया द्वारा शहर के सभी चलने वाले ऑटो तथा ऑटो चालकों को बुलाकर उनके वाहन एवं दस्तावेज का परीक्षण किया

Image
  यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया द्वारा शहर के सभी चलने वाले ऑटो तथा ऑटो चालकों को बुलाकर उनके वाहन एवं दस्तावेज का परीक्षण किया  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया द्वारा शहर के सभी चलने वाले  ऑटो तथा ऑटो चालकों को बुलाकर उनके वाहन एवं दस्तावेज का परीक्षण किया गया इस दौरान पाये गये कमियों को दूर करने, वाहन सही ढंग से पार्क करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, सवारी और स्कूल के बच्चों को लिमिट से ज्यादा संख्या में ना बिठाने, वाहन पर सवार लोगों से सही ढंग से बरताव करने, लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने, दस्तावेज ठीक कराने, वाहनों में नम्बरिंग कराने, वर्दी धारण करने, इल्यादि के संबंध में आवश्यक हिदायत दिये गयें, इस द्वारान मौके पर लगभग 200 ऑटो चालक वाहन सहित, उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया, सउनि परिमल दास, राजकुमार आडिल एवं यातायात के स्...

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता

Image
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता 30 जुलाई 2023 को ग्राम रायनार  में भोलाराम उर्फ बोलो की धारदार हथियार से हुई थी हत्या। पुरानी एवं आपसी विवाद के कारण की गई थी हत्या। मामला थाना ओरछा क्षेत्र का । नाम आरोपी  (1)- कोसा राम दुग्गा पिता बदरू राम उम्र 32 वर्ष, निवासी डोंगरीपारा रायनार, थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.) (2)- लखमू राम दुग्गा पिता स्व. उंगाराम दुग्गा उम्र 36 वर्ष, निवासी नूलवट्टीपारा रायनार ,थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)। हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस अधीक्षक,  पुष्कर शर्मा(भापुसे.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । दिनांक 30 जुलाई 2023 को ग्राम रायनार में हुए अंधे कत्ल के प्रकरण में शामिल अज्ञात आरोपियों पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 30 जुलाई 2023 को ग्राम रायनार में भोलाराम मण्डावी @ बोलो की अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या किया गया था। घटना पर मृतक के परिजन के रिपेार्ट पर थाना ओरछा में हत्या ...

आडावाल में गूंजा भूपेश है तो भरोसा है का उदघोष

Image
आडावाल में गूंजा भूपेश है तो भरोसा है का उदघोष  विधायक रेखचंद जैन ने लोगों से भरवाए फॉर्म उपस्थित जनों को बताई गई कांग्रेस की उपलब्धियां व योजनायें  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। बुधवार को शहर से लगे आडावाल पंचायत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खूब जयकारा लगा। लोगों को जब मुख्यमंत्री के द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई तो भूपेश है तो भरोसा है के उदघोष से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। कार्यक्रम में मौजूद संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कृषि, वनोपज, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र से संबंधित योजनाओं के साथ बिजली बिल हाफ योजना, भूमिहीनों को 7000 रुपये सालाना, बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं- सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी, मितानिनों को राज्य मद से अतिरिक्त राशि, ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, गरीब परिवारों को प्रति माह एक रुपये की दर से 35 किलो चावल प्रदाय करने, 65 प्रकार के वनोपजों की खरीदी, वनाधिकार पट्टा आदि की जानकारी दी। उन्होने कहा कि प्रदेश में 15 साल के भाजपा शासनकाल में विकास कागजों में हो रहा था, पहली बार मुख्यमंत्री भू...

बलात्कार के आरोपी को नगरना पलिस ने किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Image
बलात्कार के आरोपी को नगरना पलिस ने किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार थाना नगरनार पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी परमेश्वर नाग पिता नीलकंठ नाग को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 31.07.2023 को प्रार्थिया / पीड़िता द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक अप्रेल 2021 से जुन 2023 तक आरोपी परमेश्वर नाग द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाकर शारीरिक शोषण किया गया बाद शादी करने से इंकार किया गया कि रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 132/2023 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के फरार आरोपी फरार होने से पता तलाश हेतु श्रीमान उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा-निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी नगरनार रविन्द्र कुमार मीणा (प्रशिक्षु भापुसे) के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी को कड़ी मसक्कत के बाद आरोपी के घर ग्राम मालगांव से पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर थाना नगरनार लाया गया पुछताछ में आरोपी द्वारा...

मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ आने का दिया न्योता.

Image
मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ आने का दिया न्योता. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले पी.सी.सी चीफ व सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ आने का दिया न्योता. आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने दिल्ली में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय  मल्लिकार्जुन खड़गे जी से सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी "भरोसे का सम्मेलन" हेतु दिया न्योता

शहर में अवैध नशीली दवाईयों के कारोबार करने वाले दो युवक को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
शहर में अवैध नशीली दवाईयों के  कारोबार करने वाले दो युवक को  बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार     शहर में तस्करी करते पकड़ा गया दो आरोपी 1143 नग अवैध नशीली टेबलेट/कैप्सुल बरामद, अनुमानित कीमत 3594.75/- रूपये  01 मोटर सायकल, 02 मोबाईल एवं 01 टैब जप्त   कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों पर की गई कार्यवाही  नाम आरोपीः 1. बाबू सोनी पिता स्व0 श्रीराम मुर्ति सोनी उम्र 35 साल नि0 भैरमदेव वार्ड जगदलपुर। 2. जयन्त शर्मा पिता स्व0 गोविंद प्रसाद शर्मा उम्र 38 वर्ष नि0 प्रतापगंज पारा भदौरिया टावर के सामने के कोतवाली जगदलपुर।                हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में पुनः बस्तर पुलिस को सफलता मिली है | ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि दो ...