शहर में लोगों को चाकू लेकर डराने धमकाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में

शहर में लोगों को चाकू लेकर डराने धमकाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में

 पथरागुड़ा एवं खड़कघाट में चाकु लेकर घुमने वाले  दो आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
  
आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज

नाम आरोपी- 
1. अमन कश्यप पिता युनेश कश्यप जाति माहरा उम्र 18 साल निवासी खड़कघाट बीटलू पारा थाना कोतवाली  जिला बस्तर
  2. शेख अब्दुल सहबाज पिता स्व. अजीत खान उम्र 32 साल साकिन माता मंदिर के पास पथरागुड़ा जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर
                
    हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अपराध करने के नियत से दो व्यक्ति अलग अलग स्थानो पर धारदार चाकु लेकर लोगो को डरा धमका रहे थे जिसे गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। सूचना प्राप्त हुआ था कि खड़कघाट एवं पथरागुड़ा में धारदार चाकु लेकर आम रास्ते पर लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहे है।   
       सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में दो अलग -अलग टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा पथरागुड़ा एवं खड़कघाट में पहुंचकर, संदिग्ध व्यक्तियों  की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर अपना -अपना  नाम (1) अमन कश्यप पिता युनेश कश्यप जाति माहरा उम्र 18 साल निवासी खड़कघाट बीटलू पारा थाना कोतवाली जिला बस्तर (छ0ग0) (2) शेख अब्दुल सहबाज पिता स्व. अजीत खान उम्र 32 साल साकिन माता मंदिर के पास पथरागुड़ा जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर(छ.ग.) का होना बताया। जिनके कब्जे से दो लोहे का धारदार चाकु, बरामद कर, जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उपनिरी. - सुधराम नेताम 
सउनि.  - दिनेश उसेण्डी 
प्र.आर.  - अनंत राम बघेल 
आर.    - सहदेव मरकाम नकुल नुरूटी

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की