यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया द्वारा शहर के सभी चलने वाले ऑटो तथा ऑटो चालकों को बुलाकर उनके वाहन एवं दस्तावेज का परीक्षण किया

 यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया द्वारा शहर के सभी चलने वाले ऑटो तथा ऑटो चालकों को बुलाकर उनके वाहन एवं दस्तावेज का परीक्षण किया 
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया द्वारा शहर के सभी चलने वाले 

ऑटो तथा ऑटो चालकों को बुलाकर उनके वाहन एवं दस्तावेज का परीक्षण किया गया इस दौरान पाये गये कमियों को दूर करने, वाहन सही ढंग से पार्क करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, सवारी और स्कूल के बच्चों को लिमिट से ज्यादा संख्या में ना बिठाने, वाहन पर सवार लोगों से सही ढंग से बरताव करने, लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने, दस्तावेज ठीक कराने, वाहनों में नम्बरिंग कराने, वर्दी धारण करने, इल्यादि के संबंध में आवश्यक हिदायत दिये गयें, इस द्वारान मौके पर लगभग 200 ऑटो चालक वाहन सहित, उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया, सउनि परिमल दास, राजकुमार आडिल एवं यातायात के स्टॉफ उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की