इनोवा गाड़ी से लकड़ी की तस्करी करते हुए दो गिरफ्तार
इनोवा गाड़ी से लकड़ी की तस्करी करते हुए दो गिरफ्तार
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वन विभाग के परिक्षेत्र जगदलपुर सूचना पर माचकोट एवं उड़नदस्ता जगदलपुर के स्टॉफ सूचना पर गश्त में निकले थे, तब डोगाम नियानार मार्ग में 01 इनोवा वाहन फ. सी.जी. 17D0487 तेजी से आते दिखी जिसे सामने से गाड़ी अड़ा
कर रोके एवं वाहन की तलाशी की गई, वाहन में डायनिंग टेबल सेट 6 चेयर रखा हुआ पाया गया, वाहन चालक तुलसीदास बघेल निवासी जामावाड़ा एवं 01 अन्य साथी पाये गये। वाहन चालक ही वाहन मालिक था, जप्त डायनिंग टेबल की नाप जोक किया गया। जिसमें कुल 0.149 घ. मी. पाया गया जिसकी मूल्य 21000 /- ( इक्कीस हजार रूपये) है, विभागीय कार्यवाही करते हुये POP No 16763/01 Date 06.10.2023 वाहन जारी किया गया जप्त इनवा वाहन एवं काष्ठ को काष्ठागार सरगीपाल भेजा गया। जिसकी की वाहन की मूल्य 300000/- (तीन लाख रुपये) के लगभग है, उक्त कार्यवाही देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर के नेतृत्व में की गई, कार्यवाही में प्रमुख रूप से शम्भूनाथ मौर्य हेमकान्त पाण्डे, दामोदर सेठिया, मंशुर अली चिश्ती, कु. कविता ठाकुर तिवारी, प्रवीण सिंह राजाराम कश्यप 9 दीपक सुखलाल कश्यप . ललन जी रामसिंग लछिन्दर उसेण्डी वनरक्षक एवं सालिक राम, अनुज ठाकुर, चौकीदार वाहन चालक हरबन्धु सूर्यवंशी की अहम भूमिका थी।
उपरोक्त कार्यवाही वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता के मार्ग दर्शन में उपवनमण्डलाधिकारी देवलाल दुग्गा के निर्देशानुसार की गयी।
वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता ने समस्त कर्मचारियों को बधाई दी एवं भविष्य में और द्रुतगति से इसी प्रकार अवैध कटाई, अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। वन परीक्षित अधिकारी जगदलपुर
Comments
Post a Comment