नौकरी लगाने का झांसा देकर दो युवतियों से 2 लाख 53 हजार रूपये ठगने वाले आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
नौकरी लगाने का झांसा देकर दो युवतियों से 2 लाख 53 हजार रूपये ठगने वाले आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा क नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है बोधघाट पुलिस द्वारा प्रार्थिया यशोदा बमेल की रिपोर्ट पर नामें अपराध दर्ज कराया कि आरोपी युवक सुमोजित सरकार जो उससे पूर्व में परिचित था एवं अपने आप को एनीमे काम करना एवं उच्च अधिकारीयों से जान पहचान होना बताता था 4-5 माह पूर्व आरोपी युवक प्रार्थिया यशोदा बल एवं उसकी सहेली सविता किस्सपोटा को एनसीसी में नौकरी लगवा देने की बात पर दोनों से कम 1 लाख 48 हजार हजार रूपया फोन पे के माध्यम से कुल रकम 2 लाख 53 हजार रुपये ले लिया जब 4-5 माह बितने पर इन्हें नौकरी नहीं मिली तो इन्होने अपने रकम की मांग की तो आरोपी युवक बहने बनाने लगा एवं अपना फोन बन्द कर दिया जब दोनों युवतियों को अपने साथ धोखा होने का अहसास हुआ तो इन्होंने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया बोध घाट पुलिस द्वारा काल मामले को संज्ञान में लेकर 420 भादवि का मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अ निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार प्रभारीबोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी हेतु टीम लगाया गया पता तलाश के दौरान आरोपी का भिलाई में होना पता चलने पर दुर्ग पुलिस की मदद से आरोपी सुजित सरकार पिता विजय सरकार उम्र 20 वर्ष निवासी मेन मार्केट फिरल को गिरफ्तार कर आज दिनांक 05.06.2023 को मान्छ न्यायालय रिमाण्ड हेतु पेश किया गया। समन्यायिक
कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक दिलबाग सिंह, उप निरी० होरीलाल नाविक, संउनि० सतीश यादव, प्र0 आप0 642 लवण पाणीग्राही क्षण 04 pm
Comments
Post a Comment