धन पूंजी नाका पर लगातार चेकिंग के दौरान रात्रि 2:00 बजे इनोवा गाड़ी से 09 लाख रुपए बरामद

धन पूंजी नाका पर लगातार चेकिंग के दौरान रात्रि 2:00 बजे इनोवा गाड़ी से 09 लाख रुपए बरामद
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर  विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर धनपुंजी नाका पर लगतार चेकिंग की जा रही है, इस क्रम में नगरनार पुलिस के द्वारा आज दिनांक 11/10/23 को चेकिंग के दौरान  रात्रि लगभग 2.00 
बजे ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई वाहन क्रमांक AP 31 DT 4295 इनोवा गाड़ी में सवार विशाल अग्रवाल पिता कैलाश चंद्र अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी  493 सी ए जी टी रोड हावड़ा थाना शिवपुर पश्चिम बंगाल के कब्जे से तलाशी के दौरान 500 के 18  बंडल कुल 09 लाख रुपए बरामद किया गया इसके संबंध में व्यक्ति के पास कोई द्दस्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर धारा 102 जा. फौ. के तहत उक्त राशि को नगरनार जिला बस्तर पुलिस के द्वारा  जप्त किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की