8 लाख का आवैध गांजा परिवहन करते एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
8 लाख का आवैध गांजा परिवहन करते एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से कुल 77.64 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती रु. 7,76,400/- बरामद
एक नग मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक KA-20-P-3601 कीमती रु. 3,00,000/-, नगदी रकम रु. 500/- एवं 03 नग मोबाइल जप्त
थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी:- श्रवण कुमार पिता जोराराम आयु 27 साल निवासी भीनमाल, जिला जालोर, राजस्थान
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति एक सफ़ेद रंग की मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका में थाने के स्टाफ के द्वारा पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी श्रवण कुमार पिता जोराराम, आयु 27 साल, निवासी भीनमाल, जिला जालोर, राजस्थान को पकड़े जिसकी कार की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 77.64 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,76,400/-, एक स्विफ्ट डिज़ायर कार, नगदी रकम ₹ 500/- एवं 03 नग मोबाइल को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध कराया गया |
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी
निरीक्षक - शिवानंद सिंह
उ.नि. - रनेश सेठिया
स.उ.नि - महेंद्र सिंह ठाकुर
आरक्षक - जोगेश्वर कश्यप, भास्कर भारद्वाज
नगर सैनिक - जगन्नाथ नाग
Comments
Post a Comment