बलात्कार के आरोपी को नगरना पलिस ने किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार



बलात्कार के आरोपी को नगरना पलिस ने किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
थाना नगरनार पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी परमेश्वर नाग पिता नीलकंठ नाग को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 31.07.2023 को प्रार्थिया / पीड़िता द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक अप्रेल 2021 से जुन 2023 तक आरोपी परमेश्वर नाग द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाकर शारीरिक शोषण किया गया बाद शादी करने से इंकार किया गया कि रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 132/2023 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के फरार आरोपी फरार होने से पता तलाश हेतु श्रीमान उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा-निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी नगरनार रविन्द्र कुमार मीणा (प्रशिक्षु भापुसे) के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी को कड़ी मसक्कत के बाद आरोपी के घर ग्राम मालगांव से पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर थाना नगरनार लाया गया पुछताछ में आरोपी द्वारा अपराध घटित करना कबुल करने पर दिनांक 31.07.2023 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी :- परमेश्वर नाग पिता निलकंठ नाग जाति माहरा निवासी मालगांव थाना नगरनार जिला बस्तर (छ०ग०)

भुमिका :- थाना प्रभारी नगरनार रविन्द्र कुमार मीणा (प्रशिक्षु मापुसे), उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी, सउनि सुदर्शन दुबे म०प्र०आर० वंदना झाडी, म.प्र. आर. पार्वती नेताम, आर.
तिरिथ राम फैकर, स.आर. मनोज कश्यप

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की