पार्षद का अच्छे कार्य को देखते हुए आंध्र समाज के लोगों ने क्या सम्मान

 पार्षद का अच्छे कार्य को देखते हुए आंध्र समाज के लोगों ने क्या सम्मान
 पार्षद ऐसा भी ....समाज ने किया कार्यों को लेकर राजेश का सम्मान
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर गंगानगर वार्ड के ऊर्जावान  ईमानदार तेजस्वी पार्षद  राजेश राय को बेहतरीन कार्य जैसे सड़क निर्माण सफाई एवं वार्ड की सुंदरता के लिए आंध्र समाज के सदस्यों के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका  सम्मान किया गया आंध्र समाज के लोग समाज एक सदस्य के जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे  गंगानगर वार्ड में जो सड़क निर्माण नाली सफाई चमचमाती सड़क को देखकर गंगानगर वार्ड के पार्षद राजेश राय की मेहनत और लगन को देखते हुए उनका सम्मान किया गया

राजेश राय ने समाज के लोगों का आभार 
आंध्र समाज के सम्मानीय सदस्यों ने गंगानगर वार्ड की रोड व सफाई व्यवस्था  को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और मुझे पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया जीसका मैं सदैव आभारी रहूंगा लेकिन इस सम्मान का हकदार मै नहीं हूं इसका सारा श्रेय मेरे वार्ड वासी एवं सफाई कर्मीयों को जाता है
 जिनके सामूहिक प्रयास वह विश्वास से सफाई व्यवस्था को कायम करने में सफल रहे और आगे भी उनसे यही अपेक्षा रखते हुए कहा है वार्ड की सफाई कार्य बगैर वार्ड वासियों के सहयोग के संभव ही नहीं है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की