जगदलपुर ग्राहक बनकर पहुंची महिला ने ढाई लाख रुपए से अधिक की ज्वेलरी कर दी पार
जगदलपुर ग्राहक बनकर पहुंची महिला ने एक ज्वेलरी शॉप से ढाई लाख रुपए से अधिक के जेवर पार कर दी ए पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है शहर के मानक ज्वेलर्स में लूट की वारदात हुई है दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला ने इतनी सफाई से जेवर पार कर दिया कि दुकानदार को हवा तक नहीं लगी महिला के जाने के बाद जब दुकानदार को जेवर कम होने की एहसास हुआ तो उसने सीसीटीवी खंगालना शुरू किया तब जाकर दुकानदार को जानकारी लगी कि महिला ने जेवर पार कर दिया है दुकानदार कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत की है कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि एक महिला और पुरुष जेवर खरीदने के बहाने से दुकान में घुसते हैं काफी देर तक वह कान की बालियां देखेते रहते हैं कुछ देर बाद और बालियां देखने की कहते हैं जैसे ही दुकानदार सामान लेने के लिए अपनी नजर फिरता है वैसे ही महिलाएं एक एक पैकेट सोने की बालियां और तीन सोने की चैन को कमर में दबा लेती है कुछ देर बाद वे दंपति दुकान से चले जाते हैं चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है दुकानदार को इस चोरी की भनक चोरों की जाने के बाद हुई वारदात को अंजाम देने वाली तीन लोग सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं वारदात की जानकारी दुकान दुकान के संचालक ने हमें दी जगदलपुर ब्यूरो राजेश प्रसाद
Comments
Post a Comment