*जनता के आर्शिवाद से विधायक, सांसद चुनाव जीते अब जीतेंगे पंचायत चुनाव*
*----*
*15 वर्षो की भाजपा सरकार को उखाड़ कर जनता ने जिस विश्वास के साथ विधायक इस क्षेत्र के लोगों के आर्शिवाद से जीता और सांसद को जीताया।जनता के उपर आशा ही नहीं पूर्ण रूप से विश्वास है कि जगदलपूर क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को आर्शिवाद मिलेगा।* *विधायक रेखचंद जैन ने परपा,जाटम, कुलगांव, साडगुड,उलनार, बड़े मुरमा,काकरवाड़ा में भी चुनाव प्रचार के दौरान उक्त बातें कही। *जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हीरालाल ध्रुव के पक्ष में विधायक रेखचन्द जैन ने आगे कहा कि इस क्षेत्र की विकास की जवाबदारी हमारी है बर्शते गांव के विकास के लिए हीरालाल ध्रुव को उगता सूरज छाप में वोट देकर जीताकर विजयश्री दिलाए।* *इस दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा के लिए गरीब परिवार के लोगों को इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इस क्षेत्र के लोगों की एकजुटता के लिए भूपेश बघेल की सरकार कई प्रकार की योजना बना रहे हैं और जिसका फायदा गरीबों को मिलेगा* *जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हीरालाल ध्रुव ने वोट अपील की। *इस दौरान एआईसीसी सदस्य सामू कश्यप, पिछड़ावर्ग अध्यक्ष कमल सेठिया ने मंत्री भाषा में क्षेत्र की जनता के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।* *कांग्रेस संगठन ब्लाक नानगूर के सुनील दास, राधा-माधव दास,रामा नाग , आशाराम नाग, विनोद सेठिया सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित थे।*
*----*
*15 वर्षो की भाजपा सरकार को उखाड़ कर जनता ने जिस विश्वास के साथ विधायक इस क्षेत्र के लोगों के आर्शिवाद से जीता और सांसद को जीताया।जनता के उपर आशा ही नहीं पूर्ण रूप से विश्वास है कि जगदलपूर क्षेत्र के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को आर्शिवाद मिलेगा।* *विधायक रेखचंद जैन ने परपा,जाटम, कुलगांव, साडगुड,उलनार, बड़े मुरमा,काकरवाड़ा में भी चुनाव प्रचार के दौरान उक्त बातें कही। *जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हीरालाल ध्रुव के पक्ष में विधायक रेखचन्द जैन ने आगे कहा कि इस क्षेत्र की विकास की जवाबदारी हमारी है बर्शते गांव के विकास के लिए हीरालाल ध्रुव को उगता सूरज छाप में वोट देकर जीताकर विजयश्री दिलाए।* *इस दौरान विधायक श्री जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा के लिए गरीब परिवार के लोगों को इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इस क्षेत्र के लोगों की एकजुटता के लिए भूपेश बघेल की सरकार कई प्रकार की योजना बना रहे हैं और जिसका फायदा गरीबों को मिलेगा* *जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हीरालाल ध्रुव ने वोट अपील की। *इस दौरान एआईसीसी सदस्य सामू कश्यप, पिछड़ावर्ग अध्यक्ष कमल सेठिया ने मंत्री भाषा में क्षेत्र की जनता के लिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।* *कांग्रेस संगठन ब्लाक नानगूर के सुनील दास, राधा-माधव दास,रामा नाग , आशाराम नाग, विनोद सेठिया सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित थे।*
Comments
Post a Comment